यह भी पढ़ें:
CG Crime: महिलाओं को निशाना बनाकर चेन स्नेचिंग, घंटे भर में घटी दो घटनाएं पुलिस ने बताया कि थाना वैशाली नगर में बी प्रभावती व थाना खुर्सीपार में ए मीना ने 8 मई को चेन स्नेचिंग की शिकायत दर्ज कराई थी।
दोपहिया वाहन सवार दो युवक उनके गले से सोने की चेन खींच कर भाग गए थे जब वे सुबह टहल रही थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला की चेन स्नेचिंग का फरार आरोपी दीपक उर्फ दीप सिंह को चोरी के एक्टिवा वाहन में खुर्सीपार क्षेत्र में देखा गया है। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
महिला के पास कम कीमत में बेची चेन आरोपी ने पूूछताछ में अपने साथी सूरज के साथ वैशाली नगर व खुर्सीपार क्षेत्र में घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। यह भी बताया कि सेक्टर-8 में भी वृद्ध महिला के गले से 3 मई को चेन छिन कर भागा था। सोने की चेन एवं पैण्डल को रायपुर निवासी मंजू साहू को चोरी का बता कर बजार मूल्य से कम कीमत में बेचना बताया। आरोपी की निशानदेही पर सोने की चेन एवं पेण्डल मंजू साहू पति कृष्ण कुमार साहू रायपुर से जप्त किया गया है।
घटना को अंजाम देने गाड़ी भी चोरी की आरोपियों ने पुलिस को बताया की इन घटनाओ को अंजाम देने के लिए उन्होंने गाड़ी चोरी की थी। 30 अप्रेल को छावनी चौक से मोटर सायकल व 6 मई को कबीर नगर रायपुर से एक्टिवा चोरी की थी। इससे ही सारी घटना को अंजाम दिया।