scriptलड़के-लड़कियों को 500 रुपए में रूम देने वाले रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में छापा, मिले यूज्ड कंडोम और… | Crime news: Raid in railway employee's flat, used condoms found in Bhilai | Patrika News
भिलाई

लड़के-लड़कियों को 500 रुपए में रूम देने वाले रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में छापा, मिले यूज्ड कंडोम और…

CG Crime news: शहर के पॉश कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी के फ्लैट से 100 नग मोबाइल, यूज्ड कंडोम समेत कई आपत्तिजनक सामान मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है…

भिलाईMay 05, 2025 / 12:29 pm

चंदू निर्मलकर

CG Crime news, Bhilai news
CG Crime news: भिलाई पुलिस ने रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में यूज्ड कंडोम सहित कई आपत्तिजनक सामान मिलने से हैरान है। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने चौहान ग्रीन वैली में कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान और 100 नगर मोबाइल मिले हैं। मामले में कमल किशोर से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इधर मामले का खुलासा होते ही कॉलोनी में खलबली मच गई।

संबंधित खबरें

Bhilai Crime News: कॉलोनी के लोगों में दहशत

बता दें कि भिलाई की पॉश कॉलोनी का यह मामला है। बताया कि जो घटना यहां घटी है उससे कॉलोनी के लोग डरे हैं। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यहां बहुत सारे बैचलर लड़के-लड़कियां रहते हैं, उनकी भी जांच की जानी चाहिए। फ्लैट E6 37 में छापामार कार्रवाई में पुलिस को सैकड़ों की संख्या में पुराने मोबाइल, बैट्री, ताले, सिम, लड़की के बाल, यूज्ड कंडोम और रेल हादसों से जुड़ी खबरों की कटिंग मिली है। ये मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के जुनवानी का है। पुलिस अभी इसे एक विक्षिप्त मानसिकता वाला युवक बता रही है।
यह भी पढ़ें

CG Crime news: गर्लफ्रेंड के लिए मोबाइल खरीदने अंग्रेजी प्रीमियम वाइन शॉप में दोस्तों के साथ की चोरी, पुलिस ने तीन को पकड़ा

लड़के-लड़कियों को देता था किराए पर

पुलिस की छापामार कार्रवाई के बाद पता चला कि रेलवे कर्मचारी कमल किशोर ने ओएलक्स में रूम किराए से देने के लिए विज्ञापन डाला था। वो 500 रुपए में लड़के-लड़कियों को एक दिन के लिए रूम किराए से देता था। वहीं अब उसकी संदिग्ध गतिविधियों से लोगों में जबरदस्त खौफ है। फिलहाल पुलिस मामले जांच में जुट गई है।

अंदर से 100 से ज्यादा पुराने मोबाइल मिले

उन्होंने पुलिस को बुलाया और उनके रूम की तलाशी ली गई तो अंदर से 100 से ज्यादा पुराने मोबाइल, उनकी यूज बैट्री, वायर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सिम, ढेर सारे ताले, ड्रिल मशीन, यूज कंडोम, लड़की के बाल मिले। पुलिस ने आरोपी के फोन की जांच की तो उसके मोबाइल में कई लड़कियों की तस्वीरें मिली हैं। इससे यह आशंका है कि वो इस फ्लैट का उपयोग गलत गतिविधियों के लिए भी करता था।

Hindi News / Bhilai / लड़के-लड़कियों को 500 रुपए में रूम देने वाले रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में छापा, मिले यूज्ड कंडोम और…

ट्रेंडिंग वीडियो