scriptलापरवाह कार-बाइक चालकों की खैर नहीं.. ट्रैफिक पुलिस हुई अलर्ट, 237 पर ठोका भारी भरकम जुर्माना | CG Traffic Police: Action taken against 237 careless drivers, 8 vehicles seized | Patrika News
भिलाई

लापरवाह कार-बाइक चालकों की खैर नहीं.. ट्रैफिक पुलिस हुई अलर्ट, 237 पर ठोका भारी भरकम जुर्माना

CG Traffic Police: कार-बाइक मालिकों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप बिना किसी दस्तावेज के शहर में वाहन चला रहे हैं तो इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है…

भिलाईJul 13, 2025 / 01:12 pm

चंदू निर्मलकर

Raipur traffic police news

ट्रैफिक पुलिस हुई अलर्ट ( File Photo – Patrika )

CG Traffic Police: दुर्ग में लापरवाह कार बाइक चालकों की खैर नहीं। ऐसे लोगों पर लगाम लागने के लिए ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है। वहीं जगह जगह चेकिंग प्वाइंट बनाकर जांच कर रही है। बता दें कि पहले दिन ही कई चालकों को भारी भरकम जुर्माना देना पड़ा। यातायात पुलिस ने जिले के प्रमुख मार्गों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 237 लापरवाह चालक पकड़ाए। पुलिस ने उनके खिलाफ समन शुल्क वसूल किए। वहीं 8 वाहनों की जब्ती की।

CG Traffic Police: इन जगहों में बनाया चेकिंग प्वाइंट

एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि दुर्ग बस स्टैंड, जेल चौक, जुनवानी चौक, गुरुद्वारा चौक, खुर्सीपार, सिरसा गेट, अहिवारा मोड़, ग्लोब चौक, बेरोजगार तिराहा और छावनी चौक सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए गए। ब्रीथ एनालाइजर मशीन से शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों की जांच की गई। इस दौरान 8 चालक नशे में पाए गए। उनकी गाड़ी को जब्त कर न्यायालय भेजा गया। नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध ई-चालान की कार्रवाई कर वाहनों को हटाया गया। नशे में वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निलंबन के लिए रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी गई।

ऐसे तोड़े यातायात नियम

एएसपी ने बताया कि दोपहिया वाहन में 36 तीन सवारी, 25 तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, 56 बिना हेलमेट, 2 ब्लैक फिल्म सहित अन्य धाराओं में 237 चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Hindi News / Bhilai / लापरवाह कार-बाइक चालकों की खैर नहीं.. ट्रैफिक पुलिस हुई अलर्ट, 237 पर ठोका भारी भरकम जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो