CG Traffic Police: इन जगहों में बनाया चेकिंग प्वाइंट
एएसपी ऋचा मिश्रा ने बताया कि दुर्ग बस स्टैंड, जेल चौक, जुनवानी चौक, गुरुद्वारा चौक, खुर्सीपार, सिरसा गेट, अहिवारा मोड़, ग्लोब चौक, बेरोजगार तिराहा और छावनी चौक सहित विभिन्न स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट लगाए गए। ब्रीथ एनालाइजर मशीन से शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों की जांच की गई। इस दौरान 8 चालक नशे में पाए गए। उनकी गाड़ी को जब्त कर न्यायालय भेजा गया। नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध ई-चालान की कार्रवाई कर वाहनों को हटाया गया। नशे में वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निलंबन के लिए रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी गई।
ऐसे तोड़े यातायात नियम
एएसपी ने बताया कि दोपहिया वाहन में 36 तीन सवारी, 25 तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, 56 बिना हेलमेट, 2 ब्लैक फिल्म सहित अन्य धाराओं में 237 चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।