scriptCG News: छत्तीसगढ़ के इस शहर में मात्र 1 रुपए में मिल रहा हेलमेट, विधायक ने की शुरुआत | CG News: Helmets are available for just Rs 1 in this city of Chhattisgarh | Patrika News
भिलाई

CG News: छत्तीसगढ़ के इस शहर में मात्र 1 रुपए में मिल रहा हेलमेट, विधायक ने की शुरुआत

CG News: छत्तीसगढ़ के लोगों को मात्र 1 रुपए में हेलमेट दिया जा रहा है। जानकर खुशी होगी कि स्थानीय विधायक ने इसकी शुरुआत की है। इस आनोखी पहल की लोगों जमकर तारीफ कर रहे है…

भिलाईMay 05, 2025 / 02:22 pm

चंदू निर्मलकर

CG News, Bhilai news
CG News: दुर्ग जिले के वैशाली नगर लोगों को अब 1 रुपए में हेलमेट किराए पर मिलेगा। विधानसभा में जिलाध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन, भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर लाल देवांगन ने सुपेला, वैशाली नगर, कोहका और कैंप मंडल अध्यक्षों के साथ हेलमेट बैंक का फीता काट कर उद्घाटन किया। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत हुई है।

CG News: विधायक की आनोखी पहल

वहीं श्रमिक दिवस पर हेलमेट बैंक शुरू किया है। विधायक ने दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चार पहिया के लिए सीट बेल्ट को आवश्यक बताते हुए कहा कि यातायात नियम भी यह कहता है, साथ ही न्यायालय का भी निर्देश है। प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में लाखों लोगों की जान हेलमेट नहीं पहनने से होती है। हेलमेट को दुपहिया चलाते समय आदत बनाने के लिए उन्होंने हेलमेट बैंक शुरू किया है।
CG News, Bhilai news
यह भी पढ़ें

CG News: कांग्रेस देश को विकसित होते नहीं देख सकते… जाति जनगणना पर डिप्टी CM अरुण साव का बयान

हेलमेट बैंक की शुरुआत

उन्होंने बताया कि हेलमेट बैंक में करीब 5 हजार हेलमेट रखें गए हैं। जिसे वैशालीनगर और भिलाई विधानसभा के ऐसे लोग जो अच्छा हेलमेट नहीं ले पाते, आर्थिक अभाव के चलते हेलमेट बगैर वाहन चलाते हैं, वो 1 रुपए प्रतिदिन किराए के आधार पर बैंक से हेलमेट प्राप्त कर सकते हैं। विधायक की पहल से मई दिवस पर कैंप क्षेत्र के श्रमिकों के बच्चों के लिए जेपी नगर कैंप में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किया गया है। इससे क्षेत्र के करीब 600 बच्चे इसी शिक्षा सत्र से प्रवेश ले सकेंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शशी भगत, तरूण सिंह, दीपक भोंडेकर, गोपाल साहू, विजय शुक्ला, मोतीलाल श्रीवास्तव, मुखविंदर सिंह, अवतार सिंह मेहरा, सतबीर सिंह, विवेक सेन, मनीष सिंह, हरिश्चंद्र कनौजिया, मनमीत कौर, बी रामाराव, प्रदीप गुप्ता, संदीप यादव, तसविंदर सिंह, दीपक गुप्ता, अखिलेश सिंह, हरजिंदर सिंह, बाबी चौहान मौजूद थे।

Hindi News / Bhilai / CG News: छत्तीसगढ़ के इस शहर में मात्र 1 रुपए में मिल रहा हेलमेट, विधायक ने की शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो