भरतपुर विकास प्राधिकरण की ओर से प्रथम चरण में शहर के आठ चौराहों का कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए भरतपुर विकास प्रधिकरण की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। अब एक माह बाद काम शुरू हो जाएगा।
चौराहों की डिजाइन तैयार
भरतपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर ने बताया की बीडीए की ओर से सेन्ट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की ओर से चौराहों की डिजाइन तैयार होकर आ गई है। इसके अनुसार चौराहों को व्यवस्थित रूप से विकसित किया जाएगा। चौराहों पर साइकिल लाइन, ग्रीन बेल्ट, आईलेंड, फुटपाथ बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पैदल जाने वाले राहगीरों के लिए अलग से फुटपाथ बनाया जाएगा। इस पर ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही फैंसी लाइटों से सुसज्जित किया जाएगा। बिजली की फिटिंग अंडर ग्राउन्ड की जाएगी। इसके अलावा यातायात सिग्नल व लाइटों को लेकर पूर्व में ही निर्णय किया जा चुका है। यह सारा काम होने के बाद चौराहों पर जाम की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ेगा। बल्कि शहर के तिराहे व चौराहे व्यवस्थित भी नजर आएगी।
यह चौराहे होंगे विकसित
बता दें, शहर के रेलवे ओवरब्रिज के समीप चौकी, अखड्ड तिराहा, यातायात चौराहा, सरसों अनुसंधान केन्द्र तिराहा, बीनारायण गेट चौराहा, रेडक्रॉस सर्किल, कुहेर गेट से आगे मथुरा बाइपास पर व आरबीएम तिराहे का जीर्णोद्धार किया जाएगा।