scriptClove Oil For Face: गर्मी में लौंग के तेल से चेहरे को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, जानिए कैसे करें इस्तेमाल | These 5 benefits Clove Oil For Face in summer know how to use it Long ka tel face par lagane ke fayde | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Clove Oil For Face: गर्मी में लौंग के तेल से चेहरे को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Clove Oil For Face: गर्मियों में चेहरे को धूप से झुलसन, झाइयों और रुखेपन जैसी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लौंग का तेल स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता हैं। आइए जानते हैं, इसे सही तरीके से कैसे लगाएं।

भारतApr 27, 2025 / 08:31 am

Nisha Bharti

Clove Oil For Face

Clove Oil For Face

Clove Oil For Face: गर्मी का मौसम आते ही त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। पसीना, धूल-मिट्टी और तेज धूप के कारण चेहरा चिपचिपा और बेजान दिखने लगता है। ऐसे में अगर आप कोई नेचुरल तरीका ढूंढ रहे हैं जिससे चेहरा साफ और हेल्दी बना रहे तो लौंग का तेल (Clove Oil) आपके बहुत काम आ सकता है। लौंग का तेल एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। आइए जानते हैं लौंग के तेल को चेहरे पर लगाने के 5 जबरदस्त फायदे और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका।

1. पिंपल्स और एक्ने को कहें बाय-बाय

Clove Oil Skin Benefits
Clove Oil Skin Benefits
गर्मी में पसीने और गंदगी के कारण चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं। लौंग का तेल बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है। अगर आप इसे हल्के से किसी कैरियर ऑयल (जैसे नारियल तेल) में मिलाकर पिंपल्स पर लगाएंगे तो कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा। चेहरे पर साफ-सफाई बनी रहेगी और दाने भी जल्दी ठीक होंगे।
यह भी पढ़ें: Coconut Oil For Face: गर्मी में चेहरे पर नारियल तेल लगाना है फायदेमंद, लेकिन जानिए सही तरीका वरना हो सकता है नुकसान

2. स्किन में लाए नेचुरल चमक

धूप की वजह से स्किन अक्सर डल और मुरझाई हुई लगती है। ऐसे में लौंग का तेल आपकी त्वचा में नई जान ला सकता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। जिससे चेहरा नैचुरली ग्लो करने लगता है। हफ्ते में 2-3 बार लौंग के तेल से हल्की मसाज करें। इससे आपको गर्मी में मौसम में राहत मिल सकता हैं।

3. दाग-धब्बों को हल्का करने में मददगार

चेहरे पर दाग-धब्बे या झाइयां किसी को भी अच्छे नहीं लगते। लौंग के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को रिपेयर करने का काम करते हैं। अगर आप रात में सोने से पहले हल्के से दाग वाली जगह पर इसे लगाएंगे तो धीरे-धीरे दाग हल्के होने लगेंगे और स्किन ज्यादा साफ नजर आएगी।

4. स्किन इन्फेक्शन से रखे दूर

गर्मी में पसीने और धूल की वजह से स्किन पर इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। लौंग का तेल एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन को बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन से बचाता है। अगर स्किन पर खुजली, रैशेज या जलन जैसी दिक्कत हो रही हो तो लौंग का तेल राहत दे सकता है।
यह भी पढ़ें: Coconut Oil For Face: नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, चेहरा चमकेगा शीशे जैसा

5. स्किन एजिंग के असर को रोके

गर्मी और धूप से स्किन पर जल्दी उम्र के निशान जैसे झुर्रियां या ढीलापन दिखने लगता है। लौंग के तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा टाइट बनी रहती है और उम्र के असर को कम किया जा सकता है। अगर आप अपनी स्किन को लंबे समय तक जवान और खूबसूरत बनाए रखना चाहते हैं तो लौंग के तेल को अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल जरूर करें।

लौंग का तेल कैसे इस्तेमाल करें?

1. लौंग का तेल हार्ड होता है इसलिए इसे कभी भी सीधे स्किन पर लगाने से बचें। इसे हमेशा किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल, जोजोबा ऑयल या बादाम के तेल में मिलाकर ही इस्तेमाल करें।
2. एक चम्मच कैरियर ऑयल में 2-3 बूंदें लौंग के तेल को मिला लें।

3. इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

4. अगर त्वचा पर कोई एलर्जी या जलन हो तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Clove Oil For Face: गर्मी में लौंग के तेल से चेहरे को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो