चेहरे पर पिगमेंटेशन क्यों बढ़ती है?
हमारी त्वचा का रंग और उसकी चमक सीधे तौर पर मेलानिन से जुड़ी होती है। जब किसी कारण से मेलानिन का उत्पादन असंतुलित हो जाता है, तो स्किन पर काले धब्बे या पैच उभरने लगते हैं, जिन्हें हाइपरपिगमेंटेशन कहा जाता है।यह समस्या अधिकतर माथे, गालों और नाक पर दिखाई देती है। शुरुआती दौर में हल्के धब्बों के रूप में यह नजर आती है, लेकिन समय रहते ध्यान न देने पर यह गहरे पैच में बदल जाती है।पिगमेंटेशन कम करने के अपनाये ये घरेलू नुस्खे
हल्दी और दूध
हल्दी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और स्किन लाइटनिंग गुणों के लिए जानी जाती है। रिसर्च के मुताबिक हल्दी के अर्क से कुछ ही हफ्तों में हाइपरपिगमेंटेशन के धब्बे हल्के हो सकते हैं। हल्दी पाउडर को दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और फेस पर लगाएं। यह न केवल धब्बों को हल्का करता है बल्कि स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है।
नींबू और शहद
नींबू विटामिन C का बेहतरीन स्रोत है, जो स्किन टोन को ब्राइट बनाता है। वहीं शहद स्किन को नमी और स्मूदनेस देता है। दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे पिगमेंटेशन कम होगा और चेहरा नैचुरली ग्लो करने लगेगा।आलू का रस