scriptCoffee For Hair: बालों पर कॉफी लगाने के 5 कमाल के तरीके, झड़ना होगा बंद, बाल होंगे घने | Coffee For Hair 5 amazing ways to apply coffee on hair fall will stop and thick | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Coffee For Hair: बालों पर कॉफी लगाने के 5 कमाल के तरीके, झड़ना होगा बंद, बाल होंगे घने

Coffee For Hair: कॉफी सिर्फ सुबह की ताजगी नहीं, बल्कि बालों के लिए एक असरदार नेचुरल टॉनिक भी है। अगर आप बालों की सेहत को नेचुरल तरीके से सुधारना चाहते हैं, तो कॉफी को अपनी हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

भारतJul 08, 2025 / 04:36 pm

MEGHA ROY

Benefits of coffee for hair

Benefits of coffee for hair
फोटो सोर्स – Freepik

Coffee For Hair: आजकल बालों का झड़ना, बालों का पतला होना और ग्रोथ रुक जाना बेहद आम समस्या बन चुकी है। इसके पीछे खराब खानपान, तनाव, प्रदूषण और हार्मोनल असंतुलन जैसे कई कारण हो सकते हैं। हालांकि बाजार में कई केमिकल प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन नेचुरल उपायों की बात ही कुछ और होती है।
ऐसा ही एक नेचुरल ट्रीटमेंट है कॉफी वॉटर। सिर्फ पीने तक सीमित नहीं, कॉफी में मौजूद कैफीन बालों की जड़ों को उत्तेजित करता है, जिससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और झड़ना कम होता है। आइए जानते हैं कॉफी को बालों पर लगाने के 5 असरदार तरीके, जिनसे आपके बाल बन सकते हैं घने, चमकदार और मजबूत।

कॉफी वॉटर रिंस

बाल धोने के बाद आखिरी बार कॉफी वॉटर से रिंस करें। इसके लिए 2 चम्मच इंस्टेंट कॉफी को 1 कप गर्म पानी में घोलें और ठंडा होने पर बालों पर डालें। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और हेयर फॉलिकल्स को एक्टिव करता है।

कॉफी और नारियल तेल का हेयर मास्क

2 चम्मच कॉफी पाउडर में 3 चम्मच नारियल तेल मिलाकर हल्का गर्म करें। इस मिश्रण को स्कैल्प में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें। यह हेयर मास्क बालों को पोषण देता है और उन्हें टूटने से बचाता है।

कॉफी और दही का पैक

1 चम्मच कॉफी, 2 चम्मच दही और कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। स्कैल्प पर लगाएं और 20-25 मिनट बाद धो लें। दही स्कैल्प को क्लीन करता है, जबकि कॉफी ब्लड फ्लो को बेहतर बनाती है।

कॉफी स्क्रब

कॉफी पाउडर में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाकर एक स्क्रब बनाएं। इसे स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं और फिर धो दें। इससे स्कैल्प की गंदगी और डेड सेल्स साफ होते हैं, जिससे बालों की जड़े मजबूत होती हैं।

कॉफी लीव-इन स्प्रे

1 कप कॉफी वॉटर को स्प्रे बॉटल में भर लें और रोजाना बालों की जड़ों पर हल्का स्प्रे करें। इससे स्कैल्प में नमी बनी रहती है और बाल मुलायम व घने दिखते हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Coffee For Hair: बालों पर कॉफी लगाने के 5 कमाल के तरीके, झड़ना होगा बंद, बाल होंगे घने

ट्रेंडिंग वीडियो