scriptससुराल वालों ने रखी शर्त… बेटी तभी विदा होगी जब जमीन जायदाद होगी उसके नाम! युवक ने किया सुसाइड | in-laws put a condition…daughter will leave only when the property is in her name young man committed suicide | Patrika News
बस्ती

ससुराल वालों ने रखी शर्त… बेटी तभी विदा होगी जब जमीन जायदाद होगी उसके नाम! युवक ने किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के बस्ती में ससुराल वालों के अत्याचार से तंग आकर 21 वर्षीय राज ने आत्महत्या कर ली। पत्नी की विदाई के लिए ससुरालियों ने अपनी जमीन पत्नी के नाम करने की शर्त रखी थी, नहीं मानने पर गर्भपात की धमकी दी गई थी।

बस्तीJul 28, 2025 / 06:55 pm

Avaneesh Kumar Mishra

Symbolic Image

बस्ती : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर एक 21 वर्षीय युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी की विदाई के लिए ससुराल वालों ने युवक के सामने एक ऐसी अजीबोगरीब शर्त रख दी थी, जिससे वह गहरे सदमे में आ गया। जब उसे कोई और रास्ता नहीं दिखा, तो उसने पहले गुस्से में एक वीडियो बनाया और फिर जहरीला पदार्थ खा लिया।

शादी के बाद बिगड़े हालात, पत्नी मायके लौटी

यह घटना बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के बिजरा इलाके की है, जहां के निवासी राज (21) की शादी इसी थाना क्षेत्र के महादेवरी की रहने वाली खुशी से 22 अप्रैल को हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद पत्नी खुशी अपने मायके चली गई। राज कई बार अपनी पत्नी को वापस लाने ससुराल गया, लेकिन हर बार उसे ससुराल वालों ने भगा दिया।

‘जमीन पत्नी के नाम करो, वरना गर्भपात करा देंगे’

जब राज को ससुराल पक्ष से कोई समाधान नहीं मिला, तो उसने हरैया महिला रिपोर्टिंग चौकी में शिकायत दर्ज कराई। आत्महत्या करने से पहले भी राज ने एक शिकायत पत्र लिखा था। इस पत्र में उसने गंभीर आरोप लगाए थे कि उसके ससुराल वाले उस पर अपनी जमीन पत्नी खुशी के नाम करने का दबाव बना रहे थे। राज ने लिखा था कि यदि वह ऐसा नहीं करता, तो वे गर्भवती खुशी का गर्भपात कराने की धमकी दे रहे थे। परिजनों का आरोप है कि इसी भारी दबाव के चलते राज ने यह खौफनाक कदम उठाया।

जहर खाने से पहले बनाया वीडियो

रविवार देर शाम राज ने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं और राज को आनन-फानन में हरैया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
पीआरवी पुलिस के सामने राज ने अपने आखिरी बयान में कहा था कि उसने यह कदम ससुराल वालों के असहनीय दबाव के कारण उठाया है। जहर खाने से पहले राज ने एक वीडियो भी बनाया था, जो इस मामले में महत्वपूर्ण सबूत हो सकता है। राज की मौत की खबर मिलते ही हरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Basti / ससुराल वालों ने रखी शर्त… बेटी तभी विदा होगी जब जमीन जायदाद होगी उसके नाम! युवक ने किया सुसाइड

ट्रेंडिंग वीडियो