कार्यक्रम में चौमूं तहसील में सर्वे और री-सर्वे से सेटेलाइट से राजस्व ग्राम व खेत का नक्शा बनाया है। साथ ही भू अभिलेख मानचित्र, सूचनाओं का संधारण, भूमि खसरा, नक्शा, नामांतरण, राजस्व अभिलेख तैयार किया गया है। इसमें मौका, जमाबंदी व नक्शा में खेत की नाप हुई है, जिन किसानों के मौके पर ज्यादा जमीन है। वह सरकारी दर्ज होने के साथ ही सरकारी लैंड बैंक भी बनाया गया है।
चौमूं तहसील में 122 गांव हैं, जिनमें अक्टूबर, 2024 में डीआईएलआरएमपी के तहत लैंड रिकॉर्ड को लॉक किया था, लेकिन दो माह पूर्व 55 गांवों के लैंड रिकॉर्ड का लॉक हट गया, जबकि 67 गांवों को लैंड रिकॉर्ड अभी भी लोक है। ऐसे में किसानों को रहन नामांतरण, कृषि कार्य के लिए बैंक से लोन, किसान क्रेडिट कार्ड व सिक्स वन, खातों की ऑडी लिमिट, बेचान सहित अन्य नामांतरण के लिए परेशानी हो रही है। किसान बैंकों व राजस्व विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट को मजबूर हैं।
डीआइएलआरएमपी के तहत प्रदेश के 12 जिले जयपुर, टोंक, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, नागौर, धोलपुर, बारां, दौसा, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा के 134 तहसीलों में सर्वे और री-सर्वे कर राजस्व गांव व खेतों के नक्शे बनाए जा रहे हैं। इधर, प्रोग्राम में जयपुर जिले की 21 तहसील शामिल हैं। इसमें से प्रथम फेज में सिर्फ चौमूं तहसील का रेवेन्यू रिकॉर्ड का मॉडर्नाइजेशन किया जा रहा है, लेकिन इस तहसील के 67 गांवों का रिकॉर्ड लॉक है।
ग्राम नाड़िया निवासी परसाराम ने बताया कि एक महीने पहले सेन्ट्रल बैंक में केसीसी जमा करवाकर दूसरे बैंक से ऑडी लिमिट बनाई थी, लेकिन जमाबंदी में रहन नहीं हटने व रहन नहीं चढ़ने के कारण बैंक व राजस्व विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहा हूं।
नांगल भरड़ा निवासी सुगन दुषाद ने बताया कि नवंबर, 2024 में केसीसी ऋण के लिए आवेदन किया था, कार्रवाई पूर्ण होने के बाद जमाबंदी पर रहन नहीं चढ़ने के कारण केसीसी नहीं बन पाई है। तब से लगातार राजस्व विभाग व बैंक के चक्कर काट कर थक गया हूं।
मलिकपुर निवासी अजय कुमावत ने बताया कि केसीसी की ऑड़ी लिमिट के लिए आईसीआईसीआई बैंक चौमूं में आवेदन किया था, लेकिन जमाबंदी में रहन नहीं चढ़ने के कारण 6 माह से पटवारी, उपतहसील व तहसील में चक्कर काट रहा हूं।
ढाई माह पूर्व सर्वे और री-सर्वे सहित संपूर्ण रिकॉर्ड व कार्रवाई कर उपखंड अधिकारी द्वारा प्रमाणित कर भू – प्रबंधन विभाग को सौंप दिया है। दो माह पूर्व 55 गांवों के लैंड रिकॉर्ड खुल गया है। शेष गांवों का लैंड रिकॉर्ड भू प्रबंधन विभाग एवं एनआईसी के स्तर पर लॉक है। मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है।
-डाॅ.विजयपाल विश्नोई, तहसीलदार चौमूं