scriptहाई अलर्ट पर 65 गांव, खोले गए ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर डैम के गेट | mp news 65 villages on high alert, gates of Omkareshwar and Indira Sagar dams opened | Patrika News
बड़वानी

हाई अलर्ट पर 65 गांव, खोले गए ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर डैम के गेट

MP News: नर्मदा नदी के उफान पर आने के बाद 65 गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बड़वानीJul 27, 2025 / 04:02 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित बरगी डैम से पानी छोड़े जाने के बाद बड़वानी में नर्मदा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। ओंकारेश्वर के 9 और इंदिरा सागर डैम के 12 गेट खोल दिए गए हैं।

दरअसल, इंदिरा सागर डैम का फुल टैंक लेवल 262.13 मीटर है। रविवार की सुबह टैंक का लेवल 258.73 मीटर पर पहुंच गया है। ओंकारेश्वर डैम का फुल टैंक लेवल 196.60 मीटर है। यहां पर भी जलस्तर 194.85 मीटर पहुंच गया है। इसके चलते नर्मदा नदी के निचले क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि, सरदार सरोवर बांध के बैकवॉटर से बड़वानी जिले के 65 गांव बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं।

ओंकारेश्वर डैम के 9 गेट खोले गए


लगातर जलस्तर बढ़ने के कारण ओंकारेश्वर डैम में 7 मीटर लंबाई के 9 गेट खोले गए हैं। जिससे 3510 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। ऐसे ही इंदिरा सागर डैम से 8 टरबाइन सहित 7 मीटर हाइट के 12 गेट खोलकर कुल 3460 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इधर अगले 48 घंटे बड़वानी जिला ऑरेंज जोन में रहेगा।

Hindi News / Barwani / हाई अलर्ट पर 65 गांव, खोले गए ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर डैम के गेट

ट्रेंडिंग वीडियो