ओंकारेश्वर डैम के 9 गेट खोले गए
लगातर जलस्तर बढ़ने के कारण ओंकारेश्वर डैम में 7 मीटर लंबाई के 9 गेट खोले गए हैं। जिससे 3510 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है। ऐसे ही इंदिरा सागर डैम से 8 टरबाइन सहित 7 मीटर हाइट के 12 गेट खोलकर कुल 3460 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इधर अगले 48 घंटे बड़वानी जिला ऑरेंज जोन में रहेगा।