scriptजोधपुर से कच्छ तक बिछेगी पाइपलाइन, मिलेगी बड़ी सौगात | Pipeline will be laid from Jodhpur to Kutch a big gift will be received from cm bhajanlal | Patrika News
बाड़मेर

जोधपुर से कच्छ तक बिछेगी पाइपलाइन, मिलेगी बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल में पादरू की सभा में इसकी घोषणा की है।

बाड़मेरJul 07, 2025 / 07:25 am

Lokendra Sainger

barmer news

Photo- Meta AI

जोधपुर, पाली, बालोतरा, जसोल और बिठूजा से निष्कासित हो रहे रासायनिक पानी के लिए अब कच्छ के रण तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल में पादरू की सभा में इसकी घोषणा की है। राजस्थान पत्रिका के अभियान ‘जहरीला पानी हों जड़ से खत्म’ शीर्षक से उठाए मुद्दे पर मुख्यमंत्री के मुहर लगाने से मारवाड़ के टैक्सटाइल्स और स्टील उद्योग में खुशी छाई है।
राजस्थान पत्रिका के अभियान में जोधपुर, पाली, बालोतरा,बिठूजा और जसोल में पर्याप्त ट्रीटमेंट प्लांट नहीं होने से लूणी नदी में पानी छोड़ने की स्थिति का खुलासा किया। साथ ही पत्रिका की ओर से समाधान दिया गया कि इसके लिए ड्रेन का निर्माण हों तो यह पानी कच्छ के रण तक पहुंच सकता है। इस पानी का उपयोग वनीकरण, वानिकी कार्य, छोटे ट्रीटमेंट प्लांट लगाने में भी हों तो लूणी क्षेत्र की प्रदूषण की समस्या का समाधान तो होगा ही साथ ही क्षेत्र के प्रदूषण को कम करने का कारक भी बनेगा।

सीएम ने की थी घोषणा

पादरू गांव में मुख्यमंत्री ने सभा में यह घोषणा करते हुए पत्रिका के अभियान पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि जोधपुर, पाली से लेकर कच्छ तक पाइपलाइन बिछाकर प्रदूषित पानी को ले जाने पर काम किया जाएगा। इससे प्रदूषण की समस्या का समाधान होगा।
राजस्थान पत्रिका की ओर से अभियान चलाया गया। इसके लिए पत्रिका को बहुत साधुवाद। लघु उद्योग भारती ने यह प्रस्ताव बनाकर भेजा था। यह व्यापारियों के हित में तो होगा ही इससे क्षेत्र के लोगों की समस्या का भी समाधान होगा।
शांतिलाल बालड़, प्रदेश अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती

Hindi News / Barmer / जोधपुर से कच्छ तक बिछेगी पाइपलाइन, मिलेगी बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो