राजस्थान पत्रिका के अभियान में जोधपुर, पाली, बालोतरा,बिठूजा और जसोल में पर्याप्त ट्रीटमेंट प्लांट नहीं होने से लूणी नदी में पानी छोड़ने की स्थिति का खुलासा किया। साथ ही पत्रिका की ओर से समाधान दिया गया कि इसके लिए ड्रेन का निर्माण हों तो यह पानी कच्छ के रण तक पहुंच सकता है। इस पानी का उपयोग वनीकरण, वानिकी कार्य, छोटे ट्रीटमेंट प्लांट लगाने में भी हों तो लूणी क्षेत्र की प्रदूषण की समस्या का समाधान तो होगा ही साथ ही क्षेत्र के प्रदूषण को कम करने का कारक भी बनेगा।
सीएम ने की थी घोषणा
पादरू गांव में मुख्यमंत्री ने सभा में यह घोषणा करते हुए पत्रिका के अभियान पर मुहर लगा दी। उन्होंने कहा कि जोधपुर, पाली से लेकर कच्छ तक पाइपलाइन बिछाकर प्रदूषित पानी को ले जाने पर काम किया जाएगा। इससे प्रदूषण की समस्या का समाधान होगा। राजस्थान पत्रिका की ओर से अभियान चलाया गया। इसके लिए पत्रिका को बहुत साधुवाद। लघु उद्योग भारती ने यह प्रस्ताव बनाकर भेजा था। यह व्यापारियों के हित में तो होगा ही इससे क्षेत्र के लोगों की समस्या का भी समाधान होगा।
–शांतिलाल बालड़, प्रदेश अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती