scriptबाड़मेर में अचानक धंसी जमीन, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, जांच के लिए बुलाई टीम | Land suddenly collapsed in Barmer | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर में अचानक धंसी जमीन, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, जांच के लिए बुलाई टीम

बाड़मेर के नागाणा थाना क्षेत्र में सोमवार को मंगला वैलपेड-7 के पीछे जमीन धंसने व गहरी दरारें आ गई है। जमीन धंसने पर आसपास के लोगों में भय का माहौल है।

बाड़मेरJul 07, 2025 / 08:56 pm

Kamlesh Sharma

Land collapsed in Barmer

बाड़मेर में अचानक धंसी जमीन: फोटो पत्रिका

बाड़मेर। नागाणा थाना क्षेत्र में सोमवार को मंगला वैलपेड-7 के पीछे जमीन धंसने व गहरी दरारें आ गई है। जमीन धंसने पर आसपास के लोगों में भय का माहौल है। सूचना मिलने पर एमपीटी व नागाणा थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई।

संबंधित खबरें

नागाणा थाना पुलिस के अनुसार मगला वैलपेड-7 के आसपास जमीन धंसने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। मौके पर करीब 250 मीटर दायरे में जमीन में दरार आ गई हैं। सूचना के बाद एमपीटी नागाणा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई है। साथ ही एमपीटी के अधिकारियों से जांच के लिए जोधपुर से जियोलॉजिकल सर्वेक्षण टीम को बुलाया है। वहीं केयर्न कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि नागाणा क्षेत्र में तेल की खोज के बाद वर्ष 2009 में उत्पादन शुरू किया। बाड़मेर में एमपीटी नागाणा तेल खोज का मुख्य हब है।

प्रेशर की वजह से आ रही दरारें

जानकारी के मुताबिक नागाणा थाना क्षेत्र में पांच पूर्व में भी जमीन धंसने का मामला सामने आया था। जांच में सामने आया था कि प्रेशर की वजह से प्रारंभिक जांच में सामने आया है। हालांकि केयर्न के अधिकारियों का मानना है कि इसमें सामान्य कारण है, तेज कुओं की वजह नहीं है।

ग्रामीणों को दूर रहने की दी हिदायत

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन धंसने वाले इलाके को कब्जे में लेकर रेड कपड़े की झंडिया लगाई गई है। साथ ही एतिहायत के तौर पर ग्रामीणों को दूर रहने की अपील की गई। पुलिस साथ ही ग्रामीणों को भयभीत नहीं होने की अपील की गई है।

नियंत्रित गतिविधियां

पूर्व में भी बाड़मेर व बीकानेर में इससे मिलती जुलती रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिनका कारण जिप्सम की परत, वर्षा या अन्य घटन बताया गया था। आज की घटना जहां रिपोर्ट की गई है, उसे क्षेत्र में केयर्न की गतिविधियां नियंत्रित रूप में तथा नॉर्मल ऑपरेटिंग रेंज में संचालित हो रही है।
अयोध्या प्रसाद गौड़, केयर्न

250 मीटर में दरारें

नागाणा थाना क्षेत्र में जमीन धंसने का मामला सामने आया है। पुलिस मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और केयर्न कंपनी के अधिकारियों को बुलाया गया है। जांच के लिए जोधपुर से टीम बुलाई गई है।
जमीलखां, थानाधिकारी, नागाणा

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में अचानक धंसी जमीन, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, जांच के लिए बुलाई टीम

ट्रेंडिंग वीडियो