scriptRajasthan: पूर्व उप सभापति की पोती ने क्रैक किया UPSC एग्जाम, भारतीय सेना में ऑफिसर बनने पर MLA ने दी बधाई | Barmer's daughter Krishna Bhati became an officer in Indian Army | Patrika News
बाड़मेर

Rajasthan: पूर्व उप सभापति की पोती ने क्रैक किया UPSC एग्जाम, भारतीय सेना में ऑफिसर बनने पर MLA ने दी बधाई

बाड़मेर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति चैन सिंह की पोती व जय सिंह की बेटी कृष्णा भाटी ने पूरे मारवाड़ का गौरव बढ़ाया है।

बाड़मेरMay 24, 2025 / 10:44 am

Lokendra Sainger

Barmer News

फोटो सोर्स- विधायक रविंद्र सिंह भाटी एक्स हैंडल

Barmer News: बाड़मेर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति चैन सिंह की पोती व जय सिंह की बेटी कृष्णा भाटी ने पूरे मारवाड़ का गौरव बढ़ाया है। कृष्णा भाटी ने अथक मेहनत, दृढ़ संकल्प और समर्पण से सफलता अर्जित की है। उन्होंने यूपीएससी की ओर से आयोजित भारतीय सेना अधिकारी परीक्षा (CDS) में 16वीं रैंक प्राप्त की। जिसके बाद अब अंतिम रूप से चयन हो गया है।

संबंधित खबरें

कृष्णा भाटी के सेना में अफसर बनने के बाद बधाई और शुभकामनाओं के फोन आना शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी।

MLA भाटी ने दी बधाई

विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक्स पर लिखा- ‘बाड़मेर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति आदरणीय चैन सिंह की सुपौत्री व जय सिंह की पुत्री कृष्णा भाटी का UPSC द्वारा आयोजित CDS (भारतीय सेना अधिकारी परीक्षा) में 16वीं रैंक के साथ अंतिम रुप से चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।’

बाड़मेर BJP जिलाध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

साथ ही बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि बाड़मेर नगर परिषद के पूर्व सभापति आदरणीय चैनसिंह की सुपौत्री व जयसिंह की पुत्री कृष्णा भाटी का UPSC द्वारा आयोजित CDS (भारतीय सेना अधिकारी परीक्षा) में 16वीं रैंक के साथ अंतिम रुप से चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।

Hindi News / Barmer / Rajasthan: पूर्व उप सभापति की पोती ने क्रैक किया UPSC एग्जाम, भारतीय सेना में ऑफिसर बनने पर MLA ने दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो