प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने अचानक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और महिला को मौके पर ही दम तोडऩा पड़ा। युवक सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि बाइक पर सवार मारूड़ी निवासी सीतादेवी (67) पत्नी फरसाराम की मौत हो गई। जबकि रेमताराम (35) पुत्र फरसाराम गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई। घायल युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने स्कॉर्पियों में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही वाहन को जब्त कर मामला दर्ज किया गया है।
हाइवे पर जमा हो गई भीड़ हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर से यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए, जिससे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। वहीं क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हाइवे से हटाकर थाने में खड़ा करवाया। सूचना मिलने पर बाड़मेर वृत्त डिप्टी रमेश शर्मा समेत कोतवाल व सदर एचएसओ मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।