scriptपेठा फैक्ट्री में कारीगर की मौत: बरेली के इस भाजपा नेता के भाई पर एफआईआर, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप | Worker dies in Petha factory: FIR lodged against brother of this Bareilly BJP leader, family members make serious allegations | Patrika News
बरेली

पेठा फैक्ट्री में कारीगर की मौत: बरेली के इस भाजपा नेता के भाई पर एफआईआर, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

किला क्षेत्र के गढ़ी इलाके में स्थित एक पेठा फैक्ट्री में रविवार को खौलती चाशनी की कड़ाही में गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। यह फैक्ट्री भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता के भाई रामप्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू की बताई जा रही है, जिसकी शुरुआत महज दो दिन पहले ही हुई थी।

बरेलीJul 13, 2025 / 06:33 pm

Avanish Pandey

बरेली। किला क्षेत्र के गढ़ी इलाके में स्थित एक पेठा फैक्ट्री में रविवार को खौलती चाशनी की कड़ाही में गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। यह फैक्ट्री भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता के भाई रामप्रकाश गुप्ता उर्फ पप्पू की बताई जा रही है, जिसकी शुरुआत महज दो दिन पहले ही हुई थी।

संबंधित खबरें

सूचना मिलते ही परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया और फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक की मां हेमवती ने आरोप लगाया कि छापेमारी के दौरान सुनील फैक्ट्री से भाग रहा था, इसी दौरान फिसलकर वह उबलती चाशनी में जा गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। मृतक की मां की तहरीर पर किला थाना पुलिस ने भाजपा नेता के भाई रामप्रकाश गुप्ता के खिलाफ लापरवाही और गैर इरादतन हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कैसे हुआ हादसा

गढ़ी मुरावपुरा निवासी सुनील शनिवार दोपहर करीब दो बजे झुलसी हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। उसकी हालत बेहद नाजुक थी और भर्ती के तीन घंटे बाद ही उसने दम तोड़ दिया। भाजपा पार्षद चंद्रप्रकाश गुप्ता ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे इत्तफाक और सुनील की नशे की हालत का परिणाम बताया। उन्होंने किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है।

परिजनों का आक्रोश, रिपोर्ट दर्ज

अस्पताल पहुंची भीड़ ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने दावा किया कि फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। इंस्पेक्टर किला सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसा मजदूर की लापरवाही से होना प्रतीत हो रहा है। हालांकि, परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Hindi News / Bareilly / पेठा फैक्ट्री में कारीगर की मौत: बरेली के इस भाजपा नेता के भाई पर एफआईआर, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो