107वें उर्स-ए-रज़वी के सकुशल समापन के बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली है। लाखों जायरीन के हुजूम के बीच सुरक्षा इंतजाम इतने मजबूत थे कि पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया। सड़क से लेकर गलियों तक बैरियर, पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की बदौलत इस बार किसी भी स्तर पर चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ी गई।
बरेली•Aug 20, 2025 / 05:40 pm•
Avanish Pandey
कमांड सेंटर से मॉनिटरिंग करते एडीजी, कमिश्नर और नगर आयुक्त (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / उर्स-ए-रज़वी: बरेली पुलिस का किला, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, एडीजी से लेकर मजिस्ट्रेट तक रहे तैनात, कमांड सेंटर से की मॉनिटरिंग