जीरो टॉलरेंस: कालाबाजारी करने वालों पर सीधी गाज
योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रशासन ने कालाबाजारी और अवैध भंडारण पर शिकंजा कस दिया है। 6 खाद दुकानों के लाइसेंस रद्दसहकारी समितियों में डेढ़ गुना भंडार
एआर कोऑपरेटिव बृजेश सिंह परिहार के अनुसार जिले में 142 बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, 3 सहकारी संघ, 3 क्रय-विक्रय समितियां, 6 डीएस केंद्र, 1 केंद्रीय उपभोक्ता भंडार और 1 यूपीएसएस केंद्र किसानों तक खाद पहुंचा रहे हैं।अगस्त लक्ष्य से डेढ़ गुना भंडारण
वर्तमान में 13,797 मीट्रिक टन यूरिया, डीएपी, एनपीके उपलब्धवितरण और मौजूदा स्टॉक अब तक वितरित: 16,34,933 बोरा यूरिया 2,01,500 बोरा डीएपी 1,54,340 बोरा एनपीके