scriptयुवक ने फेसबुक पर किया ‘फांसी’ का नाटक, मेटा के अलर्ट से खुला राज, जाने फिर क्या हुआ | Patrika News
बरेली

युवक ने फेसबुक पर किया ‘फांसी’ का नाटक, मेटा के अलर्ट से खुला राज, जाने फिर क्या हुआ

बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी फाल्तूनगंज मोहल्ले में एक युवक की हरकत ने पुलिस से लेकर परिजनों तक को सकते में डाल दिया। युवक ने सोशल मीडिया पर खुदकुशी का नाटक किया, जिसका पता तब चला जब मेटा ने पुलिस को अलर्ट भेजा। जांच के बाद युवक को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की गई।

बरेलीAug 06, 2025 / 04:54 pm

Avanish Pandey

ध्रुव राजपूत (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी फाल्तूनगंज मोहल्ले में एक युवक की हरकत ने पुलिस से लेकर परिजनों तक को सकते में डाल दिया। युवक ने सोशल मीडिया पर खुदकुशी का नाटक किया, जिसका पता तब चला जब मेटा ने पुलिस को अलर्ट भेजा। जांच के बाद युवक को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की गई।

संबंधित खबरें

थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के अनुसार मेटा (फेसबुक की पैरेंट कंपनी) से सूचना मिली कि उनके क्षेत्र में एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की और फौरन टीम के साथ कालीबाड़ी क्षेत्र में हरिशंकर उर्फ नन्हा के घर पहुंची।

कपड़े का फंदा और बंद दरवाजा

घर पहुंचने पर पुलिस को युवक ध्रुव राजपूत के बारे में जानकारी मिली। दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और उसका मोबाइल भी बंद मिला। इससे परिजन भी घबरा गए। पुलिस ने फेसबुक प्रोफाइल चेक की तो उस पर लाइव वीडियो मिला, जिसमें ध्रुव पंखे से फांसी लगाते हुए नजर आ रहा था। वीडियो के कैप्शन में लिखा था गुड बॉय जिंदगी। काफी देर की मशक्कत के बाद जब दरवाजा खुला तो पुलिस को हैरानी हुई कि ध्रुव बिस्तर पर आराम से सो रहा था। बिस्तर के ऊपर पंखे से एक कपड़े का फंदा जरूर लटका मिला।

प्रेमिका से अनबन बनी वजह

पुलिस की सख्ती से पूछताछ में ध्रुव ने बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता है। हाल ही में प्रेमिका ने बात करना बंद कर दिया था। उसे डराने और भावनात्मक दबाव में लेने के लिए उसने फेसबुक पर लाइव जाकर आत्महत्या का ड्रामा किया। वीडियो अपलोड करने के बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया और सो गया। पुलिस ने ध्रुव को तत्काल हिरासत में लेकर थाने ले जाकर पूछताछ की। अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि युवक की इस हरकत के पीछे कोई और कारण तो नहीं है और क्या सोशल मीडिया के दुरुपयोग की कोई और योजना थी।

Hindi News / Bareilly / युवक ने फेसबुक पर किया ‘फांसी’ का नाटक, मेटा के अलर्ट से खुला राज, जाने फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो