सीओ एंटी करप्शन के निर्देशन में इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में गठित ट्रैप टीम ने इस पूरी कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया। आरोपी नरेंद्र पाल गंगवार नवाबगंज के मुड़िया तेली गांव का रहने वाला है वह वर्तमान में रिठौरा राजस्व क्षेत्र में निरीक्षक के पद पर कार्यरत था।
जमीन की पैमाइश के बदले मांगे रुपये
पीड़ित रिठौरा निवासी पूरनलाल शर्मा ने आरोप लगाया कि उनकी कृषि भूमि की पैमाइश कराने के एवज में राजस्व निरीक्षक ने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एंटी करप्शन ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली है।
आरोपी पर इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तारी के बाद आरोपी राजस्व निरीक्षक के खिलाफ थाना इज्जतनगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की सख्त नीति के तहत भ्रष्टाचार के मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। दोषी अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।