मारपीट का यह वीडियो रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही मामले की जांच शुरु कर दी है, पुलिस वीडियो के आधार लोगों को पहचानने की कोशिश कर रही है।
युवती को नोएडा से लाया था एक युवक
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती नोएडा निवासी बताई जा रही है। उसका एक परिचित युवक उसे बरेली लाया था और दोनों मोहल्ले के ही एक मकान में रुके थे। जब मोहल्ले के कुछ लोगों ने युवती को संदिग्ध अवस्था में देखा तो उसे पकड़ लिया। शक के आधार पर लोगों ने उसे चोर समझ लिया और पीटने लगे। भयभीत युवती किसी तरह वहां से भाग निकली, लेकिन मोहल्ले के अन्य लोगों ने रास्ते में उसे घेर लिया और बेरहमी से मारपीट की।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती लगातार खुद को निर्दोष बताते हुए लोगों से रहम की अपील कर रही है। वहीं, घटना के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं कि आखिर भीड़ ने बिना सच्चाई जाने क्यों कानून अपने हाथ में लिया। सूत्रों की मानें तो युवती किला थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने थाने आने की बात से इनकार कर दिया है। किला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि, घटना की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।