राज्यमंत्री ने हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के पासपोर्ट बनवाने में आ रही दिक्कतों पर नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि पासपोर्ट कार्यालय से समन्वय बनाकर इन समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने हज से जुड़ी तमाम प्रक्रियाएं समय पर पूरी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में खादिम-उल-हुज्जाज के चयन से लेकर आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने तक के सुझावों पर विचार हुआ। राज्यमंत्री ने कहा कि हज यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।
वक्फ संपत्तियों पर कब्जे बर्दाश्त नहीं
राज्यमंत्री अंसारी ने वक्फ संपत्तियों पर हो रहे अवैध कब्जों पर भी सख्ती दिखाते हुए कहा कि ऐसी शिकायतों को हल्के में न लिया जाए। जहां-जहां अतिक्रमण की पुष्टि हो, वहां कानूनी कार्रवाई कर संपत्ति को तत्काल मुक्त कराया जाए। राज्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज से जुड़ी हर योजना की निगरानी खुद की जाएगी ताकि योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शिता से मिल सके।
यूनानी मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
समीक्षा बैठक के बाद राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने हजियापुर में बन रहे राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गति और गुणवत्ता का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य तय समयसीमा में पूरा हो और किसी तरह की लापरवाही न हो। इस दौरान यूपी हज कमेटी के सदस्य नदीम उल हसन, हाफिज एजाज, अहमद शाहीन अंसारी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी, हज सेवा समिति के पम्मी खां वारसी, पीडब्ल्यूडी और यूनानी विभाग के अधिकारी समेत कई जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।