scriptयूपी के इस जिले में प्लॉटिंग माफिया पर शिकंजा, बिना नक्शा पास कराए बन रहीं तीन अवैध कॉलोनियों पर गरजा बीडीए का बुलडोजर | Patrika News
बरेली

यूपी के इस जिले में प्लॉटिंग माफिया पर शिकंजा, बिना नक्शा पास कराए बन रहीं तीन अवैध कॉलोनियों पर गरजा बीडीए का बुलडोजर

फतेहगंज पश्चिमी और कैंट थाना क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त कर कॉलोनी काटने वालों पर शनिवार को बीडीए की बड़ी कार्रवाई हुई। तीन अलग-अलग जगहों पर धड़ल्ले से चल रही अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाकर प्राधिकरण की टीम ने अवैध कॉलोनियों को जमींदोज कर दिया।

बरेलीAug 02, 2025 / 04:28 pm

Avanish Pandey

कार्रवाई करती बीडीए की टीम (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी और कैंट थाना क्षेत्र में जमीन की खरीद-फरोख्त कर कॉलोनी काटने वालों पर शनिवार को बीडीए की बड़ी कार्रवाई हुई। तीन अलग-अलग जगहों पर धड़ल्ले से चल रही अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाकर प्राधिकरण की टीम ने अवैध कॉलोनियों को जमींदोज कर दिया।

संबंधित खबरें

बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. के मुताबिक, फतेहगंज पश्चिमी के गांव ठिरिया खेतल में मुस्तकीम ने करीब 10 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। सड़क, नाली और प्लॉटों का चिन्हांकन तक कर दिया गया था, जबकि बीडीए से न तो नक्शा पास कराया गया था और न ही किसी तरह की स्वीकृति ली गई थी।
वहीं क्षेत्र में राधा कृष्ण मंदिर के सामने तुषार अग्रवाल ने भी तीन बीघा भूमि पर कॉलोनी काट दी थी। यहां भी बिना अनुमति सड़क, नाली और गेट बन चुके थे। इसी तरह कैंट क्षेत्र के कांधरपुर गांव का है, जहां हरिओम, राजेश मौर्य और राजकुमार ने मिलकर लगभग 50 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी का निर्माण शुरू कर दिया था। प्लॉटिंग का काम पूरा हो चुका था और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला था।
सूचना पर शनिवार सुबह बीडीए की प्रवर्तन टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और तीनों जगहों पर बुलडोजर चलवा दिए। प्लॉटिंग की निशानदेही मिटा दी गई और सड़कों को पूरी तरह से तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता अजीत कुमार, सीताराम, सुरेन्द्र द्विवेदी, सत्य प्रकाश कुशवाहा और सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह चौहान मौके पर मौजूद रहे।
बीडीए ने आमजन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी भूखंड या मकान की खरीद से पहले उसकी वैधता की पुष्टि जरूर कर लें। बिना नक्शा स्वीकृति के की गई प्लॉटिंग और निर्माण पूरी तरह से अवैध माने जाएंगे और ऐसी किसी भी कॉलोनी को किसी भी वक्त ध्वस्त किया जा सकता है।

Hindi News / Bareilly / यूपी के इस जिले में प्लॉटिंग माफिया पर शिकंजा, बिना नक्शा पास कराए बन रहीं तीन अवैध कॉलोनियों पर गरजा बीडीए का बुलडोजर

ट्रेंडिंग वीडियो