पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह बदायूं के थाना विल्सी ग्राम सिरासौल जसा निवासी संग्राम सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग कर उत्पीड़न किया गया, जिसकी रिपोर्ट बारादरी थाने में दर्ज है और मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।
ससुराल वालों पर चल रहा है दहेज का मुकदमा
पीड़िता के अनुसार आरोपी संग्राम सिंह उसके पिता ओमकार सिंह, देवर वरुण सिंह, कीर्ति सिंह और ननद जिज्ञासा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मानसिक यातना का मुकदमा चल रहा है। वहीं पीड़िता ने बरेली के परिवार न्यायालय में भरण-पोषण के लिए वाद भी दाखिल कर रखा है, जो विचाराधीन है। तलाक की कोई कानूनी प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है।
बिना बताए पति ने कर ली दूसरी शादी
आरोप है कि पति संग्राम सिंह ने इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से शादी कर ली। यह विवाह चौपुला स्थित शिव बगिया मंदिर में सम्पन्न हुआ। शादी के समय संग्राम सिंह के पिता ओमकार सिंह, भाई कीर्ति सिंह, लड़की पक्ष से रूम सिंह और कमला देवी भी मौजूद थे। पीड़िता का कहना है कि इन सभी को इस बात की जानकारी थी कि संग्राम पहले से विवाहित है, बावजूद इसके शादी को संपन्न कराया गया।