scriptट्रांसफार्मर में लगी आग, ढाई घंटे अंधेरे में डूबा सीबीगंज, न फोन उठा, न मदद पहुंची, मेंन गेट पर ताला मारकर सोते मिले एसएसओ | Fire broke out in the transformer, CBganj was immersed in darkness for two and a half hours, neither phone was picked up nor help arrived, SSO was found sleeping after locking the main gate | Patrika News
बरेली

ट्रांसफार्मर में लगी आग, ढाई घंटे अंधेरे में डूबा सीबीगंज, न फोन उठा, न मदद पहुंची, मेंन गेट पर ताला मारकर सोते मिले एसएसओ

सावन माह की शुरुआत में ही बिजली व्यवस्था ने दम तोड़ दिया। रविवार तड़के पस्तौर रोड स्थित आरआर फैक्ट्री के सामने लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे पूरे सीबीगंज कस्बे की विद्युत आपूर्ति ढाई घंटे तक ठप रही।

बरेलीJul 13, 2025 / 01:25 pm

Avanish Pandey

बरेली। सावन माह की शुरुआत में ही बिजली व्यवस्था ने दम तोड़ दिया। रविवार तड़के पस्तौर रोड स्थित आरआर फैक्ट्री के सामने लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे पूरे सीबीगंज कस्बे की विद्युत आपूर्ति ढाई घंटे तक ठप रही।
ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना देने के लिए क्षेत्रवासी लोहिया विहार कंट्रोल रूम, जेई रविंद्र कुमार और एसडीओ अभिषेक कपासिया को लगातार फोन करते रहे, लेकिन किसी ने फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझा।
थक-हारकर लोग लोहिया विहार स्थित विद्युत स्टेशन पहुंचे तो वहां का नजारा और चौंकाने वाला था। रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसएसओ शिवम मेंन गेट पर ताला मारकर अंदर सोते मिले। इस लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर का पूरा एलटी बॉक्स जलकर राख हो गया।
बताया गया कि विद्युत स्टेशन पर रात में केवल एसएसओ और एक दिव्यांग लाइन पुली मानसिंह ही तैनात रहते हैं, जिनका एक हाथ कंधे से कटा हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही मानसिंह ने फुर्ती दिखाई और जलते ट्रांसफार्मर की लाइन काटकर सीबीगंज कस्बे की आपूर्ति चालू कराई।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि विद्युत विभाग की वर्टिकल व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। न समय पर कोई जिम्मेदार मौजूद रहता है, न ही इमरजेंसी में कोई कार्रवाई होती है। सावन जैसे संवेदनशील महीने में भी बिजली विभाग की यह लापरवाही लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।

Hindi News / Bareilly / ट्रांसफार्मर में लगी आग, ढाई घंटे अंधेरे में डूबा सीबीगंज, न फोन उठा, न मदद पहुंची, मेंन गेट पर ताला मारकर सोते मिले एसएसओ

ट्रेंडिंग वीडियो