ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना देने के लिए क्षेत्रवासी लोहिया विहार कंट्रोल रूम, जेई रविंद्र कुमार और एसडीओ अभिषेक कपासिया को लगातार फोन करते रहे, लेकिन किसी ने फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझा।
थक-हारकर लोग लोहिया विहार स्थित विद्युत स्टेशन पहुंचे तो वहां का नजारा और चौंकाने वाला था। रात्रि ड्यूटी पर तैनात एसएसओ शिवम मेंन गेट पर ताला मारकर अंदर सोते मिले। इस लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर का पूरा एलटी बॉक्स जलकर राख हो गया।
बताया गया कि विद्युत स्टेशन पर रात में केवल एसएसओ और एक दिव्यांग लाइन पुली मानसिंह ही तैनात रहते हैं, जिनका एक हाथ कंधे से कटा हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही मानसिंह ने फुर्ती दिखाई और जलते ट्रांसफार्मर की लाइन काटकर सीबीगंज कस्बे की आपूर्ति चालू कराई।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि विद्युत विभाग की वर्टिकल व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। न समय पर कोई जिम्मेदार मौजूद रहता है, न ही इमरजेंसी में कोई कार्रवाई होती है। सावन जैसे संवेदनशील महीने में भी बिजली विभाग की यह लापरवाही लोगों की परेशानी बढ़ा रही है।