चेन छीनने के बाद मचाया शोर, लोग दौड़े मगर लुटेरे भाग निकले
महिला के बेटे अनुज सक्सेना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि यह वारदात सुबह 9:40 बजे के करीब हुई। चेन लूटने के बाद जब उनकी मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोग बदमाशों के पीछे दौड़े, मगर वे तेजी से भाग निकले।पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की छानबीन
प्रेमनगर थाना पुलिस ने अनुज सक्सेना की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर लुटेरों की पहचान कर ली है।जल्द गिरफ्तारी के निर्देश
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) और प्रेमनगर पुलिस टीम जुट गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।लुटेरों की पहचान:
वाहन: दो बाइक, चार लोगहथियार: एक के पास रिवॉल्वर
वारदात का समय: सुबह 9:40
स्थान: सोमनाथ मंदिर के पास, प्रेमनगर थाना क्षेत्र