scriptबड़ी सौगात: पीलीभीत से लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन सेवा जल्द, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद दिखाएंगे हरी झंडी | Patrika News
बरेली

बड़ी सौगात: पीलीभीत से लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन सेवा जल्द, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद दिखाएंगे हरी झंडी

यात्रियों को जल्द ही राजधानी लखनऊ तक सीधी ट्रेन सेवा की सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्रीय सांसद जितिन प्रसाद के प्रयासों से यह नई रेल सेवा शुरू होने की कगार पर है। यह ट्रेन बीसलपुर और शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ तक जाएगी, जिससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।

बरेलीJul 21, 2025 / 03:24 pm

Avanish Pandey

पीलीभीत। यात्रियों को जल्द ही राजधानी लखनऊ तक सीधी ट्रेन सेवा की सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्रीय सांसद जितिन प्रसाद के प्रयासों से यह नई रेल सेवा शुरू होने की कगार पर है। यह ट्रेन बीसलपुर और शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ तक जाएगी, जिससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
ट्रेन की समयसारिणी और स्टॉपेज की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के अनुसार रहा तो इस महीने के अंत तक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। सूत्रों की मानें तो ट्रेन को केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद स्वयं हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके लिए रेलवे और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही उद्घाटन की तिथि घोषित की जाएगी, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

सीधी, सुविधाजनक और सस्ती यात्रा

इस सेवा से पीलीभीत, बीसलपुर और शाहजहांपुर के यात्रियों को अब लखनऊ पहुंचने के लिए बरेली या अन्य शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे यात्रा न सिर्फ सीधी और सुविधाजनक होगी, बल्कि समय और पैसे की भी बचत होगी। इस ट्रेन से विद्यार्थियों, मरीजों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों को विशेष लाभ मिलने की उम्मीद है। व्यापार और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और आसान होगी, जिससे क्षेत्र का विकास भी गति पकड़ेगा।

पहले भी दिला चुके हैं बड़ी सौगातें

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद पहले भी पीलीभीत-शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन जैसी महत्त्वपूर्ण सेवाएं शुरू करा चुके हैं। लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन उनके प्रयासों का अगला पड़ाव मानी जा रही है। स्थानीय जनता ने इसे ‘गेमचेंजर कनेक्टिविटी’ बताते हुए सराहा है। लोगों में इस नई ट्रेन को लेकर खासा उत्साह है और सभी को इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। रेलवे और जिला प्रशासन इस सेवा को सफल बनाने में जुट गया है। आने वाले दिनों में रेलवे द्वारा इस सेवा का विस्तृत शेड्यूल और किराया भी सार्वजनिक किया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / बड़ी सौगात: पीलीभीत से लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन सेवा जल्द, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद दिखाएंगे हरी झंडी

ट्रेंडिंग वीडियो