पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तय रूटों के अलावा अन्य मार्गों से भारी वाहन ले जाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं कई इलाकों में 13 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने का अनुरोध किया है।
इन रास्तों से नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, चालान तय
मोहर्रम के जुलूस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर भारी व हल्के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। झुमका तिराहा से मिनी बाईपास तक सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद से आने वाले भारी वाहन केवल झुमका तिराहा, बिलवा, विलयधाम, नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक ही जा सकेंगे। पीलीभीत और नैनीताल की ओर से आने वाले वाहनों को बड़ा बाईपास से होकर ट्रांसपोर्ट नगर भेजा जाएगा।
बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन झुमका तिराहा, बिलवा, इन्वर्टिस तिराहा, फतेहगंज पूर्वी और नवादा मोड़ होकर दातागंज जाएंगे। लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन केवल बड़ा बाईपास से होकर ही जा सकेंगे।
सेटेलाइट बस स्टैंड की तरफ इन्वर्टिस और ट्रांसपोर्ट नगर से सभी भारी/हल्के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।
किला पुल, दूल्हा मियां की मजार, चौपुला, किला क्रॉसिंग, कुदेशिया अंडरपास सहित कई मार्ग पूरी तरह सील रहेंगे।
जुलूस के दिन इन मोहल्लों में नहीं रहेगी बिजली
अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि मुहर्रम के दिन सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक किला क्षेत्र सहित कई इलाकों की बिजली आपूर्ति एहतियातन काट दी जाएगी।
बिजली कटौती वाले प्रमुख क्षेत्र:
किला बानखाना बाकरगंज कंधी टोला गोविंदपुर सनौआ विधौलिया आदि यह व्यवस्था जुलूस के सुरक्षित संचालन और किसी भी संभावित दुर्घटना से बचाव को ध्यान में रखकर की जा रही है।
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में भी बिजली बाधित
सहायक अभियंता पारस रस्तोगी के मुताबिक, हरुनगला विद्युत उपकेंद्र के ट्रांसपोर्ट नगर फीडर पर रिकंडक्टिंग कार्य प्रस्तावित है। इसके चलते रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन इलाकों में आंशिक या पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी: ट्रांसपोर्ट नगर जेपी ग्रीन कॉलोनी