घटना शुक्रवार रात की है। किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी में यह शर्मनाक वाकया तब हुआ जब 22 वर्षीय युवती छत पर मोबाइल पर बात कर रही थी। अचानक अफवाह फैली कि कोई चोर छतों से होकर भाग रहा है। इस अफवाह ने ऐसा रूप लिया कि नीचे खड़ी भीड़ ने युवती को देख कर उसे ही चोर समझ लिया। डर के मारे छत से कूदकर नीचे आई युवती को भीड़ ने दबोच लिया और उसकी चोटी पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
“मैं चोर नहीं हूं, पहले पुलिस बुलाओ”—फिर भी किसी ने नहीं सुनी
पीड़िता बार-बार हाथ जोड़ती रही, चिल्लाकर कहती रही कि वह चोर नहीं है, लेकिन भीड़ ने एक न मानी। युवती को पीटते हुए उसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।
चार आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस ने 18 वर्षीय गौरव सक्सेना, 22 वर्षीय शिवम सक्सेना, 24 वर्षीय अमन सक्सेना (तीनों पुत्र राजेश सक्सेना) और 19 वर्षीय अरुण सैनी पुत्र अनिल सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
नौकरी दिलाने के नाम पर बरेली बुलाया गया था
पुलिस के अनुसार, पीड़िता नेपाल की मूल निवासी है और वर्तमान में नोएडा में एक निजी संस्थान में कार्यरत है। रेशम सिंह और विनय गंगवार नामक युवकों ने उसे बरेली बुलाया था, यह कहकर कि यहां अच्छी नौकरी दिला देंगे। पीड़िता के मुताबिक, रात को बातचीत के दौरान वह छत पर चली गई थी, तभी यह घटना घटी।
पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती
घायल युवती को पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो फुटेज के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।