scriptपुलिस की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक हुआ युवती का शव, रिपोर्ट दर्ज होते ही झोलाछाप फरार, तलाश में जुटीं दो टीमें | After postmortem, the body of the girl was buried, the quack absconded as soon as the report was filed, two teams started searching for him | Patrika News
बरेली

पुलिस की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक हुआ युवती का शव, रिपोर्ट दर्ज होते ही झोलाछाप फरार, तलाश में जुटीं दो टीमें

सीबीगंज के बंडिया गांव में झोलाछाप डॉक्टर की शर्मनाक हरकत से आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर जिंदगी खत्म कर ली। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में उसे गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इधर, मामला दर्ज होते ही आरोपी क्लिनिक पर ताला लगाकर फरार हो गया।

बरेलीAug 09, 2025 / 08:02 pm

Avanish Pandey

घर के बाहर तैनात पुलिस और स्थानीय लोग (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सीबीगंज के बंडिया गांव में झोलाछाप डॉक्टर की शर्मनाक हरकत से आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर जिंदगी खत्म कर ली। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में उसे गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इधर, मामला दर्ज होते ही आरोपी क्लिनिक पर ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।

संबंधित खबरें

गांव के मोहम्मद आसिफ के मुताबिक बंडिया में झोलाछाप नरेंद्र राजपूत क्लिनिक चलाता था। उसकी बहन शबा बी दवा लेने वहां जाया करती थी। आरोप है कि आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर लेकर फोन पर परेशान करना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब उसने युवती की मार्फ फोटो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दी।
शुक्रवार दोपहर, जब परिवार के लोग नमाज अदा करने गए थे, तो आहत शबा ने घर में फंदा लगा लिया। लौटकर आए परिजनों ने उसे इस हालत में देखा तो कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई। आसिफ का कहना है कि आरोपी खुद को उनका करीबी बताता था, किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा घिनौना काम करेगा। वह बाहर से आकर गांव में क्लिनिक चला रहा था।
उधर, पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो दरवाजे पर ताला लटका मिला। सीबीगंज थाना प्रभारी के मुताबिक, दो टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / पुलिस की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक हुआ युवती का शव, रिपोर्ट दर्ज होते ही झोलाछाप फरार, तलाश में जुटीं दो टीमें

ट्रेंडिंग वीडियो