scriptड्रोन वाला चोर समझकर युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत, 8 पर एफआईआर दर्ज | Patrika News
बरेली

ड्रोन वाला चोर समझकर युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत, 8 पर एफआईआर दर्ज

भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मेमौर में गुरुवार तड़के ड्रोन की दहशत के बीच ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति को चोर समझकर बुरी तरह पीट डाला। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

बरेलीAug 01, 2025 / 01:01 pm

Avanish Pandey

ड्रोन वाला चोर समझकर युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मेमौर में गुरुवार तड़के ड्रोन की दहशत के बीच ग्रामीणों ने एक अज्ञात व्यक्ति को चोर समझकर बुरी तरह पीट डाला। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार, गांव मेमौर में तड़के एक अनजान व्यक्ति घूमता नजर आया। हाल में ड्रोन उड़ने की अफवाहों से पहले से डरे ग्रामीणों ने उसे ड्रोन चोर समझ शोर मचाया। देखते ही देखते दर्जनों लोग जुट गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने उसे ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई।
शाम को भोजीपुरा थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने फोर्स के साथ गांव पहुंचकर मौके की जांच की। उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है। उसे पहले गांव में पीटा गया, फिर ई-रिक्शा से लाकर एक बार फिर मारपीट की गई। फिलहाल उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने गांव के निर्दोष, लालता प्रसाद, धर्मेंद्र, विकास और चार अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, ई-रिक्शा चालक हरि प्रसाद को हिरासत में लेकर उसका वाहन सीज कर दिया गया है।

Hindi News / Bareilly / ड्रोन वाला चोर समझकर युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत, 8 पर एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो