वीडियो फेसबुक पर विकेंद्र शर्मा नाम के युवक ने अपलोड किया, जिसने अपने प्रोफाइल पर खुद को गोरक्षक और पशु प्रेमी बताया है। वीडियो में तेज बारिश के बीच एक स्कूटी पुल पर खड़ी नजर आ रही है। विकेंद्र का दावा है कि वह बरेली से लौट रहे थे, तभी स्कूटी पर खड़े युवक को देखा। बातचीत में युवक ने पहले किसी का इंतजार करने की बात कही, फिर अचानक जिंदगी से परेशान होने की बात कहकर फोन डिग्गी में रखा, बोतल से कुछ पिया और पुल से नदी में छलांग लगा दी।
वीडियो बनाने वालों के अनुसार उन्होंने युवक को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उसने हाथ छुड़ाकर छलांग लगा दी। उनका आरोप है कि रामगंगा चौकी पुलिस को सूचना देने के बावजूद काफी देर तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा।
वायरल वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बरेली पुलिस को भी टैग किया गया, जिसके जवाब में भमोरा पुलिस को मामले की जांच का निर्देश दिया गया है। फिलहाल युवक की पहचान और उसके हालात की जानकारी जुटाई जा रही है।