scriptसऊदी भेजने के नाम पर युवक से ठगी, रुपये मांगने पर दी धमकी, एसएसपी के आदेश पर एफआईआर | 81,500 rupees were swindled in the name of sending to Saudi, threats were given on asking for money, FIR was lodged on the orders of SSP | Patrika News
बरेली

सऊदी भेजने के नाम पर युवक से ठगी, रुपये मांगने पर दी धमकी, एसएसपी के आदेश पर एफआईआर

सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर एक युवक से साढ़े 81 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब वीजा नहीं मिला और रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

बरेलीApr 27, 2025 / 02:58 pm

Avanish Pandey

बरेली। सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर एक युवक से साढ़े 81 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब वीजा नहीं मिला और रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

संबंधित खबरें

साढ़े 81 हजार रुपये लेकर थमाया फर्जी पत्र

रामपुर के मोहल्ला उमर फारूक मस्जिद बरेली गेट निवासी मोहसिन ने बताया कि उसके जानने वाले कैंट के कैसर अली ने भरोसा दिलाया था कि उसका सऊदी अरब के वीजा कम्पनी में अच्छे अधिकारियों से संपर्क है। वहां 50 हजार रुपये महीना की नौकरी दिलाने का वादा किया। खर्चा बताया गया कुल 1.40 लाख रुपये। भरोसा कर पीड़ित ने अलग-अलग तारीखों में कैसर को साढ़े 81 हजार रुपये दे दिए। जिसके बाद उसे वीजा के नाम पर एक फर्जी पत्र भी थमा दिया गया।

रुपये वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

वीजा न आने पर जब मोहसिन ने रुपए वापस मांगे तो पहले टालमटोल की गई और अब धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की। जिसके बाद आरोपी कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / सऊदी भेजने के नाम पर युवक से ठगी, रुपये मांगने पर दी धमकी, एसएसपी के आदेश पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो