साढ़े 81 हजार रुपये लेकर थमाया फर्जी पत्र
रामपुर के मोहल्ला उमर फारूक मस्जिद बरेली गेट निवासी मोहसिन ने बताया कि उसके जानने वाले कैंट के कैसर अली ने भरोसा दिलाया था कि उसका सऊदी अरब के वीजा कम्पनी में अच्छे अधिकारियों से संपर्क है। वहां 50 हजार रुपये महीना की नौकरी दिलाने का वादा किया। खर्चा बताया गया कुल 1.40 लाख रुपये। भरोसा कर पीड़ित ने अलग-अलग तारीखों में कैसर को साढ़े 81 हजार रुपये दे दिए। जिसके बाद उसे वीजा के नाम पर एक फर्जी पत्र भी थमा दिया गया।
रुपये वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी
वीजा न आने पर जब मोहसिन ने रुपए वापस मांगे तो पहले टालमटोल की गई और अब धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की। जिसके बाद आरोपी कैंट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।