scriptफिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़े तस्कर, 119.3 किलो डोडा चूरा बरामद, कार जब्त | Smugglers caught after a filmy chase, 119.3 kg of poppy husk recovered, car seized | Patrika News
बारां

फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़े तस्कर, 119.3 किलो डोडा चूरा बरामद, कार जब्त

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 119.305 किलोग्राम अफीम डोडा चूर.ा पकड़ा है। इस मामले में वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है।

बारांJul 05, 2025 / 12:09 pm

mukesh gour

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 119.305 किलोग्राम अफीम डोडा चूर.ा पकड़ा है। इस मामले में वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है।

source patrika photo

छीपाबड़ौद. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 119.305 किलोग्राम अफीम डोडा चूर.ा पकड़ा है। इस मामले में वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने बताया है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां राजेश चौधरी के सुपरविजन में विकास कुमार पुलिस उपाधीक्षक वृत छबड़ा, थाना अधिकारी छीपाबड़ौद अजीत ङ्क्षसह ने सेवनिया तिराहा पर सेतकोलू की तरफ से आ रही एक कार को रोका। कार चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर गाड़ी को खजूरिया रोड की तरफ ले गया। तत्पश्चात थाना अधिकारी ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी का पीछा किया और ल्हासी डैम के करीब तक पहुंच गए। यहां पर मौका देखकर कार चालक पीपली व जंगल के पास गाड़ी की चाबी निकाल कर जंगल की तरफ भाग निकला। थाना अधिकारी ने कार को डिटेन कर गाड़ी के चालक की तलाश की। वह नहीं मिला। इसके बाद कार से पुलिस ने 119.305 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया। आरोपी की तलाश जारी है। इस दौरान पुलिस टीम में अजीत ङ्क्षसह उप निरीक्षक थाना अधिकारी छीपाबड़ौद, सुभाष, सुमेर ङ्क्षसह , संतोष, सुनील, कंवरपाल ङ्क्षसह, अनिल, राहुल, आनंद, राहुल कांस्टेबल शामिल रहे।

संबंधित खबरें

बटावदा के समीप 5.8 किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

बारां . बटावदा के समीप सदर पुलिस की टीम ने दो गांजा तस्करो को 5 किलो 803 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी हीरा लाल पूनियां ने बताया कि ओमेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत वृत्ताधिकारी वृत्त के निर्देशन में सदर थानाधिकारी हीरालाल पुनिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर व डीएसटी की सूचना पर कोटा रोड पर बटावदा गांव के समीप आनन्द सेन उर्फ गोच्या पुत्र जगदीश सेन उम्र 28 वर्ष निवासी नाईयो की बाड़ी तेलफैक्ट्री तथा विकास बैरवा पुत्र घांसीलाल बैरवा उम्र 24 वर्ष निवासी गोदियापुरा को 5 किलो 803 ग्राम गांजा समेत गिरफ्तार किया है। सीआई पुनिया ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्करो ने बताया कि वह कोटा गांजा लाए थे। जो छोटी पुडिय़ा बनाकर स्वयं ही बेचते है। प्रकरण का अनुसंधान अन्ता थानाधिकारी दिग्विजय ङ्क्षसह को सोंपा गया है। गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय में पेशकर रिमाण्ड पर लिया गया है। वही अवैध गांजा के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Baran / फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़े तस्कर, 119.3 किलो डोडा चूरा बरामद, कार जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो