बटावदा के समीप 5.8 किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार बारां . बटावदा के समीप सदर पुलिस की टीम ने दो गांजा तस्करो को 5 किलो 803 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी हीरा लाल पूनियां ने बताया कि ओमेन्द्र ङ्क्षसह शेखावत वृत्ताधिकारी वृत्त के निर्देशन में सदर थानाधिकारी हीरालाल पुनिया के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर व डीएसटी की सूचना पर कोटा रोड पर बटावदा गांव के समीप आनन्द सेन उर्फ गोच्या पुत्र जगदीश सेन उम्र 28 वर्ष निवासी नाईयो की बाड़ी तेलफैक्ट्री तथा विकास बैरवा पुत्र घांसीलाल बैरवा उम्र 24 वर्ष निवासी गोदियापुरा को 5 किलो 803 ग्राम गांजा समेत गिरफ्तार किया है। सीआई पुनिया ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्करो ने बताया कि वह कोटा गांजा लाए थे। जो छोटी पुडिय़ा बनाकर स्वयं ही बेचते है। प्रकरण का अनुसंधान अन्ता थानाधिकारी दिग्विजय ङ्क्षसह को सोंपा गया है। गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय में पेशकर रिमाण्ड पर लिया गया है। वही अवैध गांजा के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।