scriptराजस्थान के इस गांव में 66 भैंसों की मौत, अचानक भैंसों के मरने से रो पड़े ग्रामीण | Kota Baran Jalwada 66 Buffaloes Sitting in a Pond Suddenly Died Speechless Cattle Owners Blocked Road know Reason | Patrika News
बारां

राजस्थान के इस गांव में 66 भैंसों की मौत, अचानक भैंसों के मरने से रो पड़े ग्रामीण

Kota News : दर्दनाक हादसा। कोटा के बारां के जलवाड़ा में समाज कल्याण छात्रावास के पास गणेश तलाई में शनिवार को करंट से 40 पशुपालकों की 66 भैंसों की मौत हो गई।

बारांMay 18, 2025 / 09:54 am

Sanjay Kumar Srivastava

Kota Baran Jalwada 66 Buffaloes Sitting in a Pond Suddenly Died Speechless Cattle Owners Blocked Road know Reason

जलवाड़ा कस्बे में जिंदा भैंस को ट्रेक्टर की सहायता से तलाई से बाहर निकालते हुए ग्रामीण।

Kota News : कोटा के बारां के जलवाड़ा में समाज कल्याण छात्रावास के पास गणेश तलाई में शनिवार को करंट से 40 पशुपालकों की 66 भैंसों की मौत हो गई। इससे आक्रोशित पशुपालकों ने स्टेट हाइवे 72 पर जाम लगा दिया। बारां से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोग जब गणेश तलाई पहुंचे, तो वहां पर कई भैंसें अचेतावस्था में थी। उनको रस्सों के सहारे लोगों ने तलाई से खींच कर बाहर निकाला। पशुधन सहायक महावीर मौर्य ने बताया कि 40 पशुपालकों की 66 भैंसों की मौत हुई है। कई पशु पालक व महिलाएं भी अचानक भैंसों के मरने से मौके पर रोते, बिलखते रहे।
Kota News
जलवाड़ा कस्बे की गणेश तलाई मे मृत भैंसे व मौजूद ग्रामीण।

मौत का कारण करंट बता रहे

यहां गणेश तलाई मे होकर विद्युत लाइन निकली हुई है तथा विद्युत पोल भी गड़े हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 11 बजे विद्युत पोल पर स्पार्किंग हुई और जम्पर टूट गए।

बिजली से मौत – चिकित्सक

चिकित्सक सुबोध कांत माटे के अनुसार टीम के अंत्यपरीक्षण से व मृत भैंसों में जो लक्षण मिले है। उसमें बिजली के प्रभाव के कारण मौत होना पाया गया है। हालांकि जलदाय विभाग ने तलाई से पानी के नमूने भी लिए हैं।

Hindi News / Baran / राजस्थान के इस गांव में 66 भैंसों की मौत, अचानक भैंसों के मरने से रो पड़े ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो