दरअसल, यह पूरा मामला सीसवाली थाना क्षेत्र के मूण्डली भैरूजी के बाबा झूझार सिंह महाराज चौराहे के पास का है। चौराहे के बगल में मौजूद गेहूं के खेत में युवक की लाश मिली है। घटनास्थल से आ रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि युवक की लाश बाइक के नीचे दबी है।
लाश की पुलिस ने की शिनाख्त
लाश की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोगों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया. इसके अलावा सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान आकाश पुत्र धर्मराज मीणा निवासी सोकन्दा के रूप में हुई है। सूचना के बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
अपराधियों को खोज रही पुलिस
यह वारदात बीती रात की बताई जा रही है। फिलहाल इस वारदात को किसने अंजाम दिया और कैसे युवक की मौत हुई, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।