scriptBaran Crime: गेहूं के खेत में बाइक से दबी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस | Dead body of young man found in field in Siswali police station area | Patrika News
बारां

Baran Crime: गेहूं के खेत में बाइक से दबी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

मृतक की पहचान आकाश पुत्र धर्मराज मीणा निवासी सोकन्दा के रूप में हुई है। सूचना के बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

बारांMay 03, 2025 / 02:05 pm

Santosh Trivedi

Baran Murder

घटना स्थल पर जांच करती पुलिस।

बारां । जिले के सीसवाली थाना इलाके से हत्या की खबर सामने आई है, जहां पर एक युवक की लाश गेहू्ं के खेत में बाइक के नीचे दबी मिली है। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंच गए। इस घटना की पुलिस जांच में जुट गई है।

संबंधित खबरें

दरअसल, यह पूरा मामला सीसवाली थाना क्षेत्र के मूण्डली भैरूजी के बाबा झूझार सिंह महाराज चौराहे के पास का है। चौराहे के बगल में मौजूद गेहूं के खेत में युवक की लाश मिली है। घटनास्थल से आ रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि युवक की लाश बाइक के नीचे दबी है।

लाश की पुलिस ने की शिनाख्त

लाश की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोगों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया. इसके अलावा सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान आकाश पुत्र धर्मराज मीणा निवासी सोकन्दा के रूप में हुई है। सूचना के बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

अपराधियों को खोज रही पुलिस

यह वारदात बीती रात की बताई जा रही है। फिलहाल इस वारदात को किसने अंजाम दिया और कैसे युवक की मौत हुई, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस पूरी तरह से मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Baran / Baran Crime: गेहूं के खेत में बाइक से दबी मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो