scriptRajasthan: दूल्हा-दुल्हन और भतीजे का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, 5 दिन पहले ही हुई थी शादी | Bride Groom Funeral Held Together After 5 Days Of Marriage In Jhalawar Road Accident 3 Died | Patrika News
बारां

Rajasthan: दूल्हा-दुल्हन और भतीजे का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, 5 दिन पहले ही हुई थी शादी

Funeral Of Bride-Groom Held Together: धनराज और खुशबू का विवाह 16 मई को पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुआ था। खुशबू के हाथों की मेहंदी भी अभी सूखी नहीं थी कि यह हृदयविदारक हादसा हो गया।

बारांMay 21, 2025 / 03:39 pm

Akshita Deora

मृतक दूल्हा-दुल्हन और भतीजे का फाइल फोटो (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Road Accident: कहते हैं कि जीवन और मृत्यु ईश्वर के हाथ में होती है। यह कहावत बारां जिले के एक परिवार पर उस समय सटीक बैठी जब शादी की खुशियां चंद दिनों में मातम में बदल गईं। महज 5 दिन पहले सात फेरे लिए और आज दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार भी हो गया। दरअसल सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन और उनके साथ बाइक पर सवार 13 वर्षीय भतीजे की मौत हो गई। जिसके बाद तीनों का एक साथ बारां में अंतिम संस्कार किया गया।

बोलेरो की टक्कर से तीन की मौके पर ही मौत

यह दर्दनाक हादसा सोमवार रात करीब 8 बजे अकलेरा-बारां रोड पर हुआ। नवविवाहित दंपती धनराज (24) पुत्र द्वारकालाल भील और उनकी पत्नी खुशबू (20) निवासी ग्राम बाबड़ अपने 13 वर्षीय भतीजे सुमित पुत्र रंगलाल के साथ होंडा माता मंदिर पर धोक देकर लौट रहे थे। तभी बारां की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Accident
अकलेरा अस्पताल में बयान लेती पुलिस (फोटो: पत्रिका)

शादी के चार दिन बाद ही मौत

धनराज और खुशबू का विवाह 16 मई को पूरे रीति-रिवाजों के साथ हुआ था। खुशबू के हाथों की मेहंदी भी अभी सूखी नहीं थी कि यह हृदयविदारक हादसा हो गया। जिस घर में चार दिन पहले शहनाइयां गूंज रही थीं, अब वहां चीत्कारें सुनाई दे रही हैं।

शव पहुंचते ही मचा कोहराम

हादसे की सूचना मिलते ही अकलेरा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए।
Accident
तीनों मृतकों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार (फोटो: पत्रिका)
शव जैसे ही बारां जिले के गांव बाबड़ पहुंचे, घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इसके बाद तीनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई और सभी का अंतिम संस्कार एक ही जगह पर कर दिया।

Hindi News / Baran / Rajasthan: दूल्हा-दुल्हन और भतीजे का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, 5 दिन पहले ही हुई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो