scriptबिना वीजा भारत आई बांग्लादेशी महिलाओं ने रचाई शादी, बसा लिया आसियाना | Three Bangladeshi women, including mother and daughter, living illegally were caught. Bangladeshi women who came to India without visa got married and settled in Asia. Three Bangladeshi women, including mother and daughter, living illegally were caught. | Patrika News
अजमेर

बिना वीजा भारत आई बांग्लादेशी महिलाओं ने रचाई शादी, बसा लिया आसियाना

मां-बेटी समेत अवैध तरीके से रह रही तीन बांग्लादेशी महिलाएं पकड़ी
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, अब तक जिले में 41, अजमेर शहर में 32 को पकड़ा

अजमेरMay 22, 2025 / 02:07 am

manish Singh

अवैध तरीके से भारत आई बांग्लादेशी महिलाओं ने रचाई शादी, बसाया घर

स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से दरगाह क्षेत्र में बुधवार को पकड़ी गई बांग्लादेशी महिलाएं।

अजमेर(Ajmer News). जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बुधवार को अवैध रूप से रह रही तीन बांग्लादेशी महिला नागरिकों को पकड़ा। खास बात यह रही कि अवैध तरीके से रही बांग्लादेशी महिलाओं में दो मां-बेटी है। तीनों ने यहां अजमेर में दूसरी शादी रचाकर जीवन गुजर बसर कर रही थी। पुलिस और खुफिया एजेन्सी उनसे गहनता से पड़ताल में जुटी है। अब तक अजमेर जिले में 41 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में गठित जिला पुलिस की एसटीएफ ने दरगाह थाना क्षेत्र से बांग्लादेश ढाका श्यामपुर फरीदाबाद जुरैन तुला निवासी पन्ना बेगम उर्फ अमीना (42) पुत्री मोहम्मद हैदर, उसकी बेटी समीरा(24) पुत्री मोहम्मद बुशीरा व ढाका चटामार कफरूल मीरपुर निवासी साहनी उर्फ समीना उर्फ रिहाना(43) पुत्री मोहम्मद बुजुक मोल्ला को दरगाह लाखन कोटड़ी और देहलीगेट क्षेत्र से पकड़ा। पड़ताल में आया कि वर्षो पहले पन्ना बेगम उर्फ अमीना अपनी पुत्री समीरा को लेकर भारत आ गई। उसने मोहम्मद हैदर से दूसरी शादी रचा ली जबकि पुत्री ने भी पहले पति को छोड़ने के बाद दूसरा निकाह कर लिया। समीरा का पहला पति नशा मुक्ति केन्द्र में नशे की लत के चलते भर्ती है। पुलिस तीनों महिलाओं से गहनता से पड़ताल में जुटी है।

अजमेर में जिले में 41 को पकड़ा

एसटीएफ प्रभारी लक्षमणराम ने बताया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अजमेर जिले में अब तक 41 डिटेन किए जा चुका हैं। इसमें एसटीएफ ने अजमेर शहर दरगाह व गंज इलाके से 32, सरवाड़ से 6 व रूपनगढ़ से 3 बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा है। रूपनगढ़ थाना पुलिस ने सीआईजी जोन के साथ 20 मई को 3 बांग्लादेशी महिला को पकड़ा था। जो कि अपना नाम बदलने के साथ शादी रचाकर घर बसा चुकी है।

बेनापोल-हिल्ली बोर्डर से दाखिल

बुधवार को एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर तकनीकी साधनों व जानकारी जुटाते हुए दरगाह बाजार, जालियान कब्रिस्तान, अन्दकोट, नई सडक, तारागढ की पहाडी, बडे पीर का चिल्ला, लंगरखाना गली व चस्मा ए नूर तारागढ, लाखन कोटड़ी व देहली गेट के आसपास से संदिग्ध महिला-पुरुषों को डिटेन किया। पूछताछ में देहली गेट और जाकर पुछताछ की गयी। इसमें पन्ना बेगम उर्फ अमीना, उसकी पुत्री समीरा और साहनी उर्फ समीना उर्फ रिहाना को डिटेन किया। उन्होंने सालों पहले बेनापोल और हिल्ली बोर्डर से अवैध तरीके से प्रवेश कर पश्चिम बंगाल मैदनापुर पश्चिम पहुंची। जहां दरगाह क्षेत्र में आकर रहने लगी।

टीम में यह थे शामिल

कार्रवाई में एसटीएफ प्रभारी सीओ दरगाह लक्ष्मणराम, थानाप्रभारी दरगाह दिनेश जीवनानी, गंज थानाप्रभारी महावीर सिंह, सीआईडी जोन के निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, एएसआई दयानन्द शर्मा, श्यामलाल, सीआईडी जोन एएसआई मजिद खान, हैडकांस्टेबल लक्ष्मण शर्मा, डीएसबी से हैडकांस्टेबल श्रवण कुमार, सिपाही मुकेश कुमार, सुमेर, नाथूराम, सीआईडी जोन के सिपाही सुनील यादव और डीएसबी शाखा के सिपाही अरबाज खान शामिल है।

Hindi News / Ajmer / बिना वीजा भारत आई बांग्लादेशी महिलाओं ने रचाई शादी, बसा लिया आसियाना

ट्रेंडिंग वीडियो