Weather: राजस्थान में तेज आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि, उड़ गए टीन-टप्पर, गोदाम धराशायी
मौसम ने करवट ली और दिनभर आसमान में बादलों का डेरा छाया रहा। तेज अंधड़ और तूफान के साथ बेर के आकार के ओले पड़े। तूफान में कई लोगों के घरों के टीन टप्पर उड़ गए।
बारां जिले में आंधी-बारिश से मिली राहत (फोटो: पत्रिका)
Baran Weather News: इन दिनों मौसम का मूड हर दिन बदल रहा है। सुबह से दोपहर तक तेज धूप से तापमान बढ़कर 44 से 45 डिग्री तक जा रहा है। इसके बाद अचानक से आसमान पर बादल छा जाने से लोगों को तपन से राहत भी मिल रही है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा। यह पिछले दिन के मुकाबले एक डिग्री कम था। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान डिग्री दर्ज किया गया।
मऊ क्षेत्र में तेज अंधड़ और तूफान के साथ मंगलवार शाम पांच बजे बाद बेर के आकार के ओले पड़े। तूफान में कई लोगों के घरों के टिन टप्पर उड़ गए। मऊ सहित पंचायत क्षेत्र के ग्राम कराडियां में भी 15-20 सेकंड तक तेज हवाओं के साथ बेर के आकार के ओले गिरने के समाचार मिले हैं।
ओले गिरे (फोटो: पत्रिका) छीपाबड़ौद कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में दोपहर 3 बजे के बाद बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। कई ज्यादा कई कम रुक रुक कर हवा के साथ शाम तक चलती रही। बिजली की आंख मिचौली से कस्बेवासी परेशान रहे।
बड़गांव कस्बे में सुबह के समय मौसम साफ था। गर्मी व उमस का असर था। दोपहर बाद 4:00 बजे लगभग आसमान में कल बादल छा गए व धूलभरी आंधी भी चलने लगी। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ दो से तीन मिनट हल्की बूंदाबांदी हुई। उमस बरकरार थी, लेकिन बादल छा जाने से धूप का असर खत्म हो गया।
तेज अंधड़ से मैरिज हाल के टैंट गिरे (फोटो: पत्रिका) जलवाड़ा बिजली विभाग द्वारा लाइनों का दुरुस्तीकरण करने के कारण कई घंटों तक बिजली भी गुल रही। यहां शाम सवा पांच बजे से तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
तेज अंधड़ से गोदाम धराशायी (फोटो: पत्रिका) गऊघाट क्षेत्र में मंगलवार को मौसम ने करवट ली और दिनभर आसमान में बादलों का डेरा छाया रहा। गऊघाट सहित आसपास के गांवों में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहने लगे थे, जो दोपहर तक गहराते गए। हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन बादलों की उपस्थिति से धूप नहीं निकली और उमस ने लोगों को परेशान किए रखा।