Barabanki News:
बाराबंकी जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। रामनगर क्षेत्र के ददौरा गांव में आम के बाग से एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में पता चला कि युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया है।
प्रेम प्रसंग में दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या
मृतक की पहचान उड़ीसा प्रांत के नयापाड़ा के रहने वाले प्रत्युष पुत्र बेलार के रूप में हुई है। मृतक ईट भट्टे पर मजदूरी करता था। आरोपी आरोपी छोटू मांझी उसका जिगरी दोस्त था। वह भी उसके साथ भट्टे पर काम करता था। दोनों साथी एक ही लड़की से बातचीत करते थे। इसी बात को लेकर छोटू, प्रत्युष से चिढ़ गया था। 30 अप्रैल की रात आरोपी छोटू ने प्रत्युष को मेला दिखाने के बहाने बुलाया। दोनों ने शराब पी, फिर आरोपी उसे आम के बाग में ले गया। नशे की हालत में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को पुआल के पीछे छिपाकर छोटू फरार हो गया। Muzaffarnagar: प्रेमिका से शादी टूटने पर युवक ने कर लिया आत्महत्या, मौत से पहले बनाया वीडियो कहीं रुला देने वाली बात
पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस ने इस मामले में उड़ीसा प्रांत के कल्यानपुर नयापाड़ा के रहने वाले मृतक के साथी छोटू पुत्र शत्रु मांझी को बाराबंकी जिले की रामनगर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।