scriptBarabanki: उड़ीसा के रहने वाले युवक की उसके दोस्त ने पहले पिलाई शराब फिर कर दी हत्या, 12 घंटे में चढ़ा पुलिस के हत्थे | Patrika News
बाराबंकी

Barabanki: उड़ीसा के रहने वाले युवक की उसके दोस्त ने पहले पिलाई शराब फिर कर दी हत्या, 12 घंटे में चढ़ा पुलिस के हत्थे

Barabanki News: पुलिस ने एक सनसनी खेज हत्या का खुलासा 12 घंटे के भीतर कर दिया। एक दोस्त ने अपने जिगरी दोस्त को पहले शराब पिलाई फिर मेला दिखाने के बहाने एक बाग के पास ले जाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

बाराबंकीMay 02, 2025 / 10:30 am

Mahendra Tiwari

Barabanki News

पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार आरोपी

Barabanki News: उड़ीसा के रहने वाले दो दोस्त एक ईंट भट्ठे पर काफी दिनों से काम करते थे। दोनों दोस्त का एक ही लड़की से प्रेम प्रसंग चलने लगा। एक ने दूसरे को मना किया। लेकिन वह नहीं माना। फिर दोस्त ने प्रेमिका के चक्कर में अपने ही जिगरी दोस्त को पहले शराब पिलाई फिर एक बाग में ले जाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनी खेज हत्या का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

Barabanki News: बाराबंकी जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। रामनगर क्षेत्र के ददौरा गांव में आम के बाग से एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में पता चला कि युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया है।

प्रेम प्रसंग में दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या

मृतक की पहचान उड़ीसा प्रांत के नयापाड़ा के रहने वाले प्रत्युष पुत्र बेलार के रूप में हुई है। मृतक ईट भट्टे पर मजदूरी करता था। आरोपी आरोपी छोटू मांझी उसका जिगरी दोस्त था। वह भी उसके साथ भट्टे पर काम करता था। दोनों साथी एक ही लड़की से बातचीत करते थे। इसी बात को लेकर छोटू, प्रत्युष से चिढ़ गया था। 30 अप्रैल की रात आरोपी छोटू ने प्रत्युष को मेला दिखाने के बहाने बुलाया। दोनों ने शराब पी, फिर आरोपी उसे आम के बाग में ले गया। नशे की हालत में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को पुआल के पीछे छिपाकर छोटू फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

Muzaffarnagar: प्रेमिका से शादी टूटने पर युवक ने कर लिया आत्महत्या, मौत से पहले बनाया वीडियो कहीं रुला देने वाली बात

पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने इस मामले में उड़ीसा प्रांत के कल्यानपुर नयापाड़ा के रहने वाले मृतक के साथी छोटू पुत्र शत्रु मांझी को बाराबंकी जिले की रामनगर पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

Hindi News / Barabanki / Barabanki: उड़ीसा के रहने वाले युवक की उसके दोस्त ने पहले पिलाई शराब फिर कर दी हत्या, 12 घंटे में चढ़ा पुलिस के हत्थे

ट्रेंडिंग वीडियो