scriptपूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, तेज धमाके के साथ गड्ढे में गिरी कार … दो लोगों की मौत | Painful road accident on Purvanchal Expressway, car fell into a ditch with a loud bang… son and daughter-in-law are serious | Patrika News
बाराबंकी

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, तेज धमाके के साथ गड्ढे में गिरी कार … दो लोगों की मौत

सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से नीचे तालाब में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

बाराबंकीApr 28, 2025 / 07:29 pm

anoop shukla

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बाराबंकी जिले में अनियंत्रित होकर कार तालाब में जा गिरी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटा-बहू गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना में कार पूरी तरह से डैमेज हो गई, घायलों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी थी इसके साथ ही दो लोग बुरी तरह कार में फंसे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद कार से घायलों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। यह दुर्घटना सुबह 11 बजे बाराबंकी में हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रौनी गांव के पास हुआ।
यह भी पढ़ें

कानपुर देहात में बस-डंपर में टक्कर update: एक की मौत, 22 घायल, आठ कानपुर रिफर

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अचानक ट्रक आने से अनियंत्रित हुई कार

सोमवार को अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह ,पत्नी अंजू सिंह, बेटे आयुष सिंह और बहू श्वेता सिंह के साथ लखनऊ जा रहे थे। बेटा आयुष ही कार चला रहा था। बाराबंकी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस के सर्विस रोड पर रौनी गांव के पास अचानक ट्रक सामने आ गया जिस पर आयुष ने तेजी से ब्रेक लगाया और कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस- वे के किनारे सूखे तालाब में धमाके की आवाज से गिर पड़ी।

धमाके के साथ कार के परखच्चे उड़े, दो की मौत

अचानक तेज आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर कार से लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे और पुलिस को सूचना दिए। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक जितेंद्र और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आयुष और उनकी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज भिजवाया। वहां से दोनों को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए।

Hindi News / Barabanki / पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, तेज धमाके के साथ गड्ढे में गिरी कार … दो लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो