ग्रामीण महेंद्र सिंह, रामदेव, बब्बू, निब्बर और कंधई लाल ने बताया कि बीते कुछ दिनों में तेंदुआ गांव में एक बछड़े और दो बकरियों को मार चुका है। यही नहीं, उसने एक महिला पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया था। इन घटनाओं के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
बलरामपुर के दो गांवों में तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। लोग एहतियातन घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। इसका असर बच्चों की पढ़ाई और लोगों के रोज़मर्रा के कामकाज पर भी पड़ा है। वन विभाग की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बलरामपुर•Aug 17, 2025 / 06:59 pm•
Mahendra Tiwari
सांकेतिक फोटो जेनरेट AI
Hindi News / Balrampur / बलरामपुर में तेंदुए का आतंकः एक महिला पर कर चुका हमला, दो गांवों में दहशत सर्च अभियान चला रही वन विभाग की टीम