scriptBalrampur: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा इंडियन बैंक का मैनेजर गिरफ्तार, 9 लाख के लोन में डकार गया 8 लाख | Patrika News
बलरामपुर

Balrampur: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा इंडियन बैंक का मैनेजर गिरफ्तार, 9 लाख के लोन में डकार गया 8 लाख

Balrampur: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। बलरामपुर जिले के इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक ने 9 लाख का लोन देने के मामले में कुछ अन्य दलालों के साथ मिलकर आठ लाख रुपये डकार गया पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने मैनेजर असिस्टेंट मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिससे बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

बलरामपुरMay 11, 2025 / 09:26 am

Mahendra Tiwari

Balrampur

गिरफ्तार आरोपी साथ में पुलिस टीम

Balrampur: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में एक युवक ने अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन किया था। उसके आवेदन पर 9 लाख रुपये का लोन स्वीकृत हुआ था। लेकिन इसमें फर्जीवाड़ा करके मैनेजर ने एक दलाल के साथ मिलकर 8 लाख निकाल लिया। पीड़ित को मात्र 99 हजार रुपए मिले। काफी परेशान होने के बाद पीड़ित ने इसके शिकायत एसपी से किया। एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच कराई। तो मामला सही पाया गया। फिर आरोपी मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित खबरें

Balrampur: बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना के गांव जुवारा के रहने वाले सुनील कुमार वर्मा पुत्र हनुमान वर्मा ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में लोन लेने के लिए आवेदन किया था। 9 लाख रुपये का लोन स्वीकृत हुआ था। लेकिन आरोप है कि बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर ने रेहरा बाजार में सीएससी चलाने वाले रिंकू तथा धानेपुर के रहने वाले मुंशीलाल वर्मा तथा कुछ अन्य के साथ मिलकर 7 लाख निकाल लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी बलरामपुर से किया। एसपी ने पीड़ित की शिकायत पर जांच कराई तो पता चला कि 9 लाख रुपये के लोन में शिकायतकर्ता सुनील को मात्र 99 हजार रुपये मिले है। मैनेजर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उनसे साठगांठ कर सरकारी धन को ले लिया गया है। जो सरकारी धन के गबन की श्रेणी में आता है। जांच में पुष्टि होने के बाद आरोपी मैनेजर सहित अन्य के खिलाफ जालसाजी धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर इंडियन बैंक (इलाहाबाद) के मैनेजर को पुलिस ने गोंडा जिले के मनकापुर चीनी मिल दतौली के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। जिससे बैंक की शाखा में हड़कंप मच गया है।

दो आरोपियों को पहले भेजा जा चुका था जेल

इस मामले में लखनऊ के विजयंत खंड गोमती नगर के रहने वाले असिस्टेंट मैनेजर अतिन सक्सेना पुत्र शेखर सक्सेना तथा रेहरा बाजार में बीसी चलाने वाले रिंकू शर्मा उर्फ कौशल कुमार को जेल भेजा जा चुका है। इस पूरे मामले में अतिन सक्सेना ने फर्जी भौतिक सत्यापन किया था। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने शनिवार को सिद्धार्थनगर के रहने वाले मैनेजर अयोध्या प्रसाद पुत्र शिवपूजन जौहरी तथा रेहरा बाजार के रहने वाले बृजेश कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। जबकि दो फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस की कई टीमें गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं।
यह भी पढ़ें

Gonda News: डाक विभाग से 33 लाख रुपये लेकर भागा डाक सहायक, जानिए विभाग को कैसे लगाया चूना

पुलिस की पूछताछ में मैनेजर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इंडियन बैंक के मैनेजर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि
मैने जानबूझकर अपनी पोस्टिंग ग्रामीण क्षेत्र में कराया था। ऐसी जगह बैंक में आने वाले कम पढ़े लिखे व सीधे साधे लोगो को विस्वास में लेकर उनको बेवकूफ बनाकर पैसा कमाना आसान रहता है। हम लोग लोन आदि के लिए दलाल/अवैध एजेंट बना लेते हैं। इन्ही के माध्यम से ग्राहको का काम करते है। भरोसे मे लेकर उनके लोन का पैसा निकालकर थोड़ा बहुत उनको दे देते हैं। और उनके साथ धोखाधड़ी कर लोन का बचा हुआ पैसा हम लोग गबन कर लेते हैं। उक्त लोन को कराने में बृजेश कुमार की न्यु बृजेश बैट्री सर्विस रेहारा बाजार व करनैलगंज गोण्डा की न्यु शक्ति मसीनरी स्टोर का फर्जी कोटेशन व बिल तैयार कराकर लोन स्वीकृत कराया गया। और बाद मे उनको कमीशन देकर रुपये वापस स्वयं प्राप्त कर लिया।

Hindi News / Balrampur / Balrampur: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा इंडियन बैंक का मैनेजर गिरफ्तार, 9 लाख के लोन में डकार गया 8 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो