रामानुजगंज। कन्हर एनीकट (Fishing in Kanhar anicut) का गेट खराब होने के कारण तेजी से पानी निकल रहा है। बीते 3 दिनों के अंदर ही एनीकट आधा से अधिक खाली हो गया। यही स्थिति रही तो दो-तीन दिनों में एनीकट सूख जाएगा। वहीं एनीकट में पानी के घटते जल स्तर के साथ ही रविवार को बड़ी संख्या में लोग मछली मारने के लिए नदी में उतर गए। बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं बड़ी संख्या में नदी में मछली मारते देखे गए। पानी कम होते ही मछलियां उछलना शुरू कर दीं थीं, इस कारण से लोग बर्तनों में, कोई हाथ में तो कोई जाली से मछली मारते नजर आया।
गौरतलब है कि जब से एनीकट (Fishing in Kanhar anicut) का निर्माण हुआ है तब से ही गेट खराब रहे हैं। इस कारण से कभी भी भीषण गर्मी में एनीकट में जल भराव नहीं हो सका है। पानी की धार पतली होने या सूखते ही यह सूख जाता है। हाल के दो-तीन दिनों में कन्हर नदी अत्यंत पतली धार में बह रही है। इस कारण से एनीकट का जल भराव आधा से भी कम हो गया है।
Water flowing from Kanhar anicut जिस प्रकार से तेजी से एनीकट (Fishing in Kanhar anicut) से पानी निकल रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो-तीन दिनों में एनीकट सूख जाएगा। अभी भी यदि जल संसाधन विभाग चाहे तो पानी को रोकने की व्यवस्था कर सकता है। एनीकट में पानी कम होते ही मछली मारने वालों की भीड़ लग गई। रविवार को बड़ी संख्या में लोग एनीकट में मछली मारते देखे गए।
Fishing in Kanhar anicut: उत्पन्न होगा भीषण जल संकट
नगर पालिका की जलप्रदाय व्यवस्था पूर्णत: कन्हर नदी पर आश्रित है। ऐसे में नदी का सूख (Fishing in Kanhar anicut) जाना निश्चित रूप से नगर को जल संकट की ओर अग्रसर कर रहा है। जिस प्रकार से प्रत्येक वर्ष भीषण गर्मी में यहां भीषण जल संकट उत्पन्न हो जाता है, वैसी ही स्थिति आने वाले समय में उत्पन्न होगी।
Hindi News / Balrampur / Fishing in Kanhar anicut: कन्हर एनीकट से तेजी से बह रहा पानी, जल स्तर घटते ही मछली पकडऩे उमड़े लोग