बलरामपुर जिले के ग्राम तरकाखाड़ निवासी सोमरा पिता बैजनाथ उम्र 50 वर्ष व राजकुमार पिता शिवनाथ उम्र 25 वर्ष बुधवार की रात बलरामपुर से साप्ताहिक बाजार (Car-scooty accident) और अन्य कार्य कर स्कूटी क्रमांक सीजी 15 वाई 3043 से अपने गांव वापस जा रहे थे।
इसी बीच अंबिकापुर से बलरामपुर की ओर आ रही कार क्रमांक सीजी 15 बी 8451 ने बलरामपुर से डुमरखी ढाबा के बीच जंगल में स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी सवार दोनों सडक़ (Car-scooty accident) पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से सोमरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
Car-scooty accident: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
इस घटना (Car-scooty accident) की सूचना मिलने पर हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा। गुरुवार को मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया गया। ग्रामीण की मौत से परिजन में मातम पसरा हुआ है।