scriptCG News: मध्याह्न भोजन के लिए गाइडलाइन जारी, कलेक्टर ने 8 बिंदुओं में दिए निर्देश | Guidelines issued for irregularities in mid-day meals, Collector gave instructions in 8 points | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: मध्याह्न भोजन के लिए गाइडलाइन जारी, कलेक्टर ने 8 बिंदुओं में दिए निर्देश

CG News: कलेक्टर की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि भोजन बनाने वाले बर्तन, खाद्य सामग्री, किचन, भंडार कक्ष और किचन शेड की नियमित सफाई जरूरी है।

बलोदा बाज़ारAug 13, 2025 / 11:44 am

Love Sonkar

CG News: मध्याह्न भोजन में न हो गड़बड़ी के लिए गाइडलाइन जारी, कलेक्टर ने 8 बिंदुओं में दिए निर्देश

मध्याह्न भोजन के लिए गाइडलाइन जारी
(Photo Patrika)

CG News: मध्याह्न भोजन योजना के तहत जिले की सभी स्कूलों में मध्याह्न भोजन का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चि करने कलेक्टर दीपक सोनी ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर अधिकारी और स्वसहायता समूह, दोनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि भोजन बनाने वाले बर्तन, खाद्य सामग्री, किचन, भंडार कक्ष और किचन शेड की नियमित सफाई जरूरी है। हते में दो बार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना होगा। किचन शेड चारों ओर जालीदार तार, ताकि आवारा श्वान, मक्खियां, छिपकली और अन्य पशु अंदर न घुसे। भोजन में इस्तेमाल अनाज, दाल और मौसमी सब्जियां अच्छी तरह धोकर पूरी तवज्जो के साथ इस्तेमाल करेंगे।
वितरण से पहले प्रधानपाठक या संबंधित शिक्षक बच्चों को साबुन से हाथ धोने को अनिवार्य करेंगे। प्रतिदिन भोजन का निरीक्षण प्रधानपाठक या भोजन प्रभारी शिक्षक को करना होगा। गुणवत्ताहीन भोजन मुहैया करवाने वाले स्व- सहायता समूह के खिलाफ बीईओ कार्यालय को रिपोर्ट करना है।
भोजन की निगरानी में पालकों की सहभागिता भी सुनिश्चित करनी है। ये निर्देश भारत सरकार की मध्याह्न भोजन स्किम की साफ-सफाई व खाद्य सुरक्षा से जुड़ी गाइडलाइन के मुताबिक हैं, जो किचन, बर्तनों की सफाई, हाथ धुलवाने और जांच का दोबारा पालन सुनिश्चित करने पर जोर देती है।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: मध्याह्न भोजन के लिए गाइडलाइन जारी, कलेक्टर ने 8 बिंदुओं में दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो