scriptCG News: लापरवाह कर्मियों पर गिरी गाज, आरएचओ निलंबित, 4 को चेतावनी पत्र जारी | CG News: RHO suspended, warning letter issued to 4 | Patrika News
बलोदा बाज़ार

CG News: लापरवाह कर्मियों पर गिरी गाज, आरएचओ निलंबित, 4 को चेतावनी पत्र जारी

CG News: निलंबन अवधि में उनका खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कसडोल में मुख्यालय निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

बलोदा बाज़ारMay 16, 2025 / 10:24 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: लापरवाह कर्मियों पर गिरी गाज, आरएचओ निलंबित, 4 को चेतावनी पत्र जारी
CG News: सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त शिकायतों पर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश जिले के विभाग प्रमुखों को दिए गए हैं। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने एक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (आरएचओ) को निलंबित कर चार को चेतावनी पत्र जारी किया है।

CG News: तत्काल प्रभाव से आरएचओ निलंबित

विकासखण्ड पलारी के उपस्वास्थ केंद्र हरिनभट्टा के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उपेंद्र साहू के विरुद्ध सुशासन तिहार में ग्रामीणजनों द्वारा शासकीय कार्य में रुचि न लेने और ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधी शिकायत की गई थी। जिसके लिए जांच समिति बनाई गई। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिस आधार पर उन्हें सिविल सेवा आचरण नियम 1965 तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

CG Suspended News: निर्वाचन कार्य में लापरवाही! कलेक्टर ने दिखाई सक्ती, 4 कर्मचारी हुए निलंबित..

अनुशासनहीनता पर कठोर कार्यवाही

निलंबन अवधि में उनका खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कसडोल में मुख्यालय निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहांसी में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सुषमा चंद्राकर द्वारा मरीजों से दुर्व्यवहार एवं कार्य सही तरीके से न करने की शिकायत प्राप्त हुई। पलारी में ही ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक परदेशी वर्मा द्वारा अवैध प्राइवेट क्लीनिक का संचालन की शिकायत सुशासन तिहार में प्राप्त हुई थी, जिस पर जांच की गई।
CG News: विकास खण्ड भाटापारा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर धनेली में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक तेजेश्वरी साहू एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हीना वर्मा द्वारा मरीजों से अनुचित व्यवहार एवं दवा वितरण में लापरवाही की शिकायत सुशासन तिहार में प्राप्त हुई। उक्त चारों शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए सीएमएचओ ने संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों को चरित्रावली चेतावनी पत्र जारी करते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही और अनुशासनहीनता पर कठोर कार्यवाही करने को कहा है।

Hindi News / Baloda Bazar / CG News: लापरवाह कर्मियों पर गिरी गाज, आरएचओ निलंबित, 4 को चेतावनी पत्र जारी

ट्रेंडिंग वीडियो