scriptRaksha Bandhan 2025: इस बार भद्रा का साया नहीं, दिनभर बहनें बांध सकेंगी राखी… | Rakshabandhan 2025: This time there is no shadow of Bhadra | Patrika News
बालोद

Raksha Bandhan 2025: इस बार भद्रा का साया नहीं, दिनभर बहनें बांध सकेंगी राखी…

Raksha Bandhan 2025: बालोद जिले में रक्षाबंधन का पर्व इस बार पूर्ण शुभता और विशेष संयोगों के साथ 9 अगस्त को मनाया जाएगा। बहनों को भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधने का पूरा दिन मिलेगा।

बालोदAug 01, 2025 / 02:07 pm

Shradha Jaiswal

Rakshabandhan 2025: इस बार भद्रा का साया नहीं(photo-unsplash)

Rakshabandhan 2025: इस बार भद्रा का साया नहीं(photo-unsplash)

Raksha Bandhan 2025: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रक्षाबंधन का पर्व इस बार पूर्ण शुभता और विशेष संयोगों के साथ 9 अगस्त को मनाया जाएगा। बहनों को भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधने का पूरा दिन मिलेगा। इस वर्ष भद्रा का कोई प्रभाव नहीं रहेगा। पंचांग के अनुसार यह अवसर अत्यंत शुभ और दुर्लभयोगों से युक्त रहेगा। चार वर्षों बाद ऐसा संयोग बन रहा है, जब रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं रहेगा।

Raksha Bandhan 2025: 9 अगस्त को रक्षाबंधन

ज्योतिषाचार्य पं. ज्ञानेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि पूर्णिमा तिथि सुबह से ही प्रारंभ हो जाएगी और भद्रा काल एक दिन पूर्व ही समाप्त हो चुका होगा। ऐसे में बहनें दिनभर भाइयों को राखी बांध सकेंगी। 8 अगस्त दोपहर 2.13 से 9 अगस्त दोपहर 1.25 बजे तक राखी बांधना शुभ रहेगा।
सूर्य उदय के बाद पूर्णिमा तिथि दो घंटे 24 मिनट से अधिक रहेगी। इसलिए रक्षाबंधन पर्व पूरे दिन मनाया जा सकेगा। इस बार लोगों की खुशियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस रक्षाबंधन पर सौभाग्य योग, शोभन योग और सर्वार्थसिद्धि योग जैसे तीन महाशुभसंयोग बन रहे हैं। ये सभी राशियों के जातकों के लिए फलदायक रहेंगे।

Hindi News / Balod / Raksha Bandhan 2025: इस बार भद्रा का साया नहीं, दिनभर बहनें बांध सकेंगी राखी…

ट्रेंडिंग वीडियो