दरअसल, सड़कों में बैठे गौवंश से अब लगातार
दुर्घटनाएं बढ़ रही है। दो दिन पहले ही शहर के शिव कॉलोनी निवासी एक मोटरसाइकिल चालक सोनू सड़क पर बैठे गौवंश के झुंड से टकराकर बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद नगर पालिका ने गौ पालकों पर सख्ती की है।
दुर्घटना में गौवंश व लोगों की मौत, घायल भी हो रहे
सड़कों पर बैठे गौवंशों से जहां वाहनों की टक्कर से जहां गौवंश घायल व मौत के शिकार हो रहे हैं। ठीक वैसे ही वाहन चालक भी मौत के शिकार तथा घायल हो रहे हैं। हालांकि नगर पालिका के लिए सड़कों से गौवंश को हटाना किसी चुनौती से कम नहीं है। नगर पालिका व यातायात पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा है लेकिन यह प्रयास सड़कों से मवेशी हटाने नाकाफी साबित हो रहे हैं।
हकीकत में कितनी कार्रवाई हुई इसका जवाब ही नहीं
नगर पालिका द्वारा जरूर यह बात हर बैठक में की जाती है कि सड़कों पर घूम रहे गौवंश के मालिकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी लेकिन नगर पालिका के पास आंकड़ा ही नहीं है। आखिर कितने गौपालकों पर कार्रवाई कितनी की गई। यह जानकारी नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने बकायदा बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं व मुनादी भी कराई है। लापरवाही पर गौ पालकों पर कार्रवाई होगी।